अलीगढ़: जिले के पिसावा थाना क्षेत्र के डेटा कला गांव में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. बुधवार को घास लेकर आ रही एक महिला के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया. इससे महिला बुरी तरह से झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. वहीं, पुलिस ने महिला के पति समरवीर की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः आजमगढ़ अस्पताल में इलाज के लिए आया बंदी पुलिस वालों को चकमा देकर फरार