ETV Bharat / state

Aligarh Mahotsav 2023: अजय हुड्डा ने मचायी धूम, हरियाणवी गाने पर दर्शक भी झूमे

अलीगढ़ महोत्सव 2023 में हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा (Haryanvi singer Ajay Hooda) ने अपने गायकी से धूम मचा दी. अजय हुड्डा की जबरदस्त परफॉरमेंस देख दर्शक भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:57 AM IST

अलीगढ़ महोत्सव 2023 में हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा का जबरदस्त परर्फामेंस

अलीगढ़ः हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा ने अलीगढ़ महोत्सव में अपने गायकी से लोगों का दिल जीत लिया. अजय हुड्डा सपना चौधरी और अंजलि राघव जैसे लोकप्रिय हरियाणवी सितारों के साथ काम कर चुके हैं. अजय हुड्डा सिंगर बनने से पहले आर्मी में जवान थे. बाद में उन्होंने हरियाणवी सिंगिंग में अपना मुकाम बनाया. बुधवार को अलीगढ़ महोत्सव में वो अपना जादू बिखेरने पहुंचे थे. अजय हुड्डा के परफार्मेंस के दौरान मौजूद दर्शक भी खुद को उनके गाने पर थिरकने से रोक नहीं पाए. वहीं, अपने दमदार परफॉरमेंस से हरियाणवी सिंगर ने अलीगढ़ महोत्सव धूम मचा दी.

अलीगढ़ महोत्सव 2023
अलीगढ़ महोत्सव 2023 हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा ने एक के बाद कई सुपरहिट गाने गाकर धूम मचा दिया

बता दें कि किसान आंदोलन के समय अजय हुड्डा के गाए एक गाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने 2021 में उन पर एफआईआर दर्ज की थी. 2021 में किसानों के आंदोलन के समर्थन में उन्होंने 'जिंदाबाद किसान' और 'मोदी जी हम दिल्ली आएंगे' गाना गाया था और किसान आंदोलन को सपोर्ट किया था. वहीं 2022 में गुड़गांव में कार से स्टंटबाजी करने के दौरान भी पुलिस ने उनका चालान किया था.

अलीगढ़ महोत्सव 2023
अलीगढ़ महोत्सव 2023 में हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा अपनी आवाज का जादू बिखरते हुए.

ये भी पढ़ेंः Aligarh Festival 2023 : रैप गानों का हुनर सिर चढ़कर बोला, रैपर पैंथर ने 'यूपी से है बे' गाकर बांधा समां

अजय हुड्डा ने 2002 में पढ़ाई पूरी करने के बाद इंडियन आर्मी जॉइन की थी. 2017 में वह रिटायर हो गए. अजय हुड्डा का फैमिली बैकग्राउंड कृषि है. वह वर्ल्ड आर्मी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल विजेता थे. अजय बताते हैं कि जब वह आर्मी थे, तभी से रागिनी लिखते थे. 2014 में उनका गाया गाना 'पटोला' से उन्हें प्रसिद्धि मिली. वहीं, 2015 में वह सपना चौधरी के साथ 'सॉलिड बॉडी' एल्बम में नजर आए, जो काफी हिट रही थी. अजय हुड्डा का गाया गाना 'कमर तेरी लेफ्ट राइट होले' ब्लॉकबस्टर साबित हुआ. वहीं उन्होंने हरियाणवी सिंगिंग में नाम कमाया है .

ये भी पढ़ेंः Aligarh Mahotsav 2023 : प्रदर्शनी में लोगों को लुभाती रही हैं कश्मीरी शॉलें

अलीगढ़ महोत्सव 2023 में हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा का जबरदस्त परर्फामेंस

अलीगढ़ः हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा ने अलीगढ़ महोत्सव में अपने गायकी से लोगों का दिल जीत लिया. अजय हुड्डा सपना चौधरी और अंजलि राघव जैसे लोकप्रिय हरियाणवी सितारों के साथ काम कर चुके हैं. अजय हुड्डा सिंगर बनने से पहले आर्मी में जवान थे. बाद में उन्होंने हरियाणवी सिंगिंग में अपना मुकाम बनाया. बुधवार को अलीगढ़ महोत्सव में वो अपना जादू बिखेरने पहुंचे थे. अजय हुड्डा के परफार्मेंस के दौरान मौजूद दर्शक भी खुद को उनके गाने पर थिरकने से रोक नहीं पाए. वहीं, अपने दमदार परफॉरमेंस से हरियाणवी सिंगर ने अलीगढ़ महोत्सव धूम मचा दी.

अलीगढ़ महोत्सव 2023
अलीगढ़ महोत्सव 2023 हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा ने एक के बाद कई सुपरहिट गाने गाकर धूम मचा दिया

बता दें कि किसान आंदोलन के समय अजय हुड्डा के गाए एक गाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने 2021 में उन पर एफआईआर दर्ज की थी. 2021 में किसानों के आंदोलन के समर्थन में उन्होंने 'जिंदाबाद किसान' और 'मोदी जी हम दिल्ली आएंगे' गाना गाया था और किसान आंदोलन को सपोर्ट किया था. वहीं 2022 में गुड़गांव में कार से स्टंटबाजी करने के दौरान भी पुलिस ने उनका चालान किया था.

अलीगढ़ महोत्सव 2023
अलीगढ़ महोत्सव 2023 में हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा अपनी आवाज का जादू बिखरते हुए.

ये भी पढ़ेंः Aligarh Festival 2023 : रैप गानों का हुनर सिर चढ़कर बोला, रैपर पैंथर ने 'यूपी से है बे' गाकर बांधा समां

अजय हुड्डा ने 2002 में पढ़ाई पूरी करने के बाद इंडियन आर्मी जॉइन की थी. 2017 में वह रिटायर हो गए. अजय हुड्डा का फैमिली बैकग्राउंड कृषि है. वह वर्ल्ड आर्मी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल विजेता थे. अजय बताते हैं कि जब वह आर्मी थे, तभी से रागिनी लिखते थे. 2014 में उनका गाया गाना 'पटोला' से उन्हें प्रसिद्धि मिली. वहीं, 2015 में वह सपना चौधरी के साथ 'सॉलिड बॉडी' एल्बम में नजर आए, जो काफी हिट रही थी. अजय हुड्डा का गाया गाना 'कमर तेरी लेफ्ट राइट होले' ब्लॉकबस्टर साबित हुआ. वहीं उन्होंने हरियाणवी सिंगिंग में नाम कमाया है .

ये भी पढ़ेंः Aligarh Mahotsav 2023 : प्रदर्शनी में लोगों को लुभाती रही हैं कश्मीरी शॉलें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.