अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के कंप्यूटर विज्ञान विभाग ने औपचारिक रूप से गूगल एशिया पैसिफिक प्राइवेट लिमिटेड (Google Asia Pacific Private Limited) के साथ प्रौद्योगिकियों (Technologies) के क्षेत्र में ज्ञान साझा करने के लिए एक करार किया है. सोमवार को दोनों के बीच एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इस करार से छात्रों को सूचना तकनीकी क्षेत्र में लाभ होगा.
कंप्यूटर विज्ञान विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर आसिम जफर, जिन्होंने इस समझौते के क्रियान्वयन में मुख्य भूमिका निभाई. प्रोफेसर आसिम जफर ने बताया कि इस सहयोग से शिक्षकों और अंततः विश्वविद्यालय के छात्रों को आगामी गूगल आधारित प्रौद्योगिकियों और अनुप्रयोग विकास में अपने कौशल को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष बने नितिन अग्रवाल
प्रोफेसर जफर ने आगे आने वाली प्रौद्योगिकियों में शिक्षकों और छात्रों के कौशल के निरंतर उन्नयन के लिए अन्य प्रसिद्ध उद्योगों और संस्थानों के साथ इस तरह के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया. इस सहयोग के पीओसी (प्वाइंट ऑफ कान्टैक्ट) डॉ. फैसल अनवर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि गूगल संसाधनों एवं सामग्री को साझा करेगा और यदि आवश्यक हुआ तो शिक्षकों को विभिन्न गूगल आधारित तकनीकों पर प्रशिक्षण प्रदान करेगा. डॉ. फैसल ने बताया कि शिक्षकों और अन्य विश्वविद्यालय स्टाफ सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिए गूगल के सहयोग से निकट भविष्य में एक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित करने की योजना है.