अलीगढ़: जिले के देहली गेट थाना इलाके की 12 वीं क्लास में पढ़ने वाली एक पीड़ित छात्रा ने मनचलों की हरकत से तंग आकर अपनी पढ़ाई छोड़ दी. बुधवार को पीड़ित छात्रा को साथ लेकर पहुंचे परिजनों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. छात्रा का आरोप है कि स्कूल और ट्यूशन जाते समय पड़ोस का रहने वाला सूरज नाम का युवक अपने साथियों के साथ उसे छेड़ता है और जान से मारने की धमकी भी देता है. इसकी वजह से पीड़ित छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालयय के समलैगिंक प्रोफेसर की मौत का नहीं सुलझ रहा रहस्य
डॉक्टर बनने का सपना छोड़ा
अलीगढ़ के कप्तान बदल जाने के बाद महिलाओं की सुरक्षा और मनचलों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन आवारा सहित तमाम तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. लेकिन, ये अभियान मनचलों पर लगाम नहीं कस पा रहे. इस बात का अंदाजा एक युवती के मनचलों की वजह से 12वीं क्लास की पढ़ाई बंद करने से लगाया जा सकता है. दावा है कि पीड़ित छात्रा ने मनचलों के छेड़छाड़ करने की शिकायत कई बार पुलिस से की थी. इसके बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. इसलिए छात्रा ने अपने डॉक्टर बनने के सपनों को दरकिनार करते हुए मनचलों की वजह से कॉलेज जाना छोड़ दिया है.
घर में भी कर रहे हैं परेशान
पीड़िता का आरोप है की उसके पड़ोस का ही रहने वाला सूरज नाम का युवक अन्य लड़कों के साथ मिलकर कॉलेज और ट्यूशन जाते समय उसके साथ छेड़छाड़ करता है. साथ ही जान से मारने की धमकी देता है. आरोप है कि छात्रा ने कॉलेज जाना बंद किया तो आरोपी ने घर में भी पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया. छात्रा के परिजनों ने इसकी पुलिस चौकी से लेकर थाने तक में शिकायत की, लेकिन फिर भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब पीड़िता ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, पीड़ित परिवार के देरी से पहुंचने की वजह से उनकी एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी.