अलीगढ़: जिले में एक युवक को ट्रेन में मिली युवती से दोस्ती करना भारी पड़ गया. युवती ने खुद को बेसहारा बताया, जिसके बाद युवक, युवती को अपने घर ले गया. लेकिन डेढ़ माह बाद शातिर युवती, युवक के घर से लाखों का जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई. अब युवक शातिर युवती की तलाश में भटक रहा है. पीड़ित युवक ने शनिवार को एसएसपी से मिलकर शिकायत की है.
ट्रेन में मिली और हमसफर बना लिया
घटना के अनुसार थाना क्वार्सी इलाके के रहने वाले सुभाष एक निजी कंपनी में जॉब करता है. डेढ़ माह पहले युवती से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला चला. उसके बाद दोस्ती का सिलसिला प्यार में बदल गया. युवक-युवती को अपना हमसफर बनाने के लिए तैयार हो गया. सुभाष युवती को अपने घर ले आया और दोनों एक साथ रहने लगे.
मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू
तीन दिन पहले सुभाष घर से किसी काम से बाहर गया था, लेकिन जब वह घर लौटा तो युवती को न पाकर हैरान हो गया. युवती घर से गायब थी. वहीं आलमारी से आभूषण और रुपये भी गायब थे. सुभाष ने युवती की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. थाना क्वार्सी में पहुंचकर जब पुलिस से शिकायत की, तो टरका दिया गया. वहीं युवक ने एसएसपी कलानिधि नैथानी से मिलकर युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पढ़ें-फरार शराब माफिया ऋषि शर्मा के होटल पर चला प्रशासन का बुलडोजर