अलीगढ़: जिला पुलिस ने सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी हरियाणा, पंजाब में कई लोगों को सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगने के बाद उत्तर प्रदेश आया था. यूपी के तीन लोगों से साढ़े सात लाख की डील तय करके सेना में भर्ती कराने को लेकर बात तय हुई थी. इसीलिए वो इग्लास क्षेत्र में आया था. मुखबिर की मदद से पुलिस ने जालसाज को धर दबोचा.
फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार. फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल के पास से जाली डाक्यूमेंट के अलावा आर्मी की वर्दी व लेफ्टिनेंट कर्नल का बैज भी पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी श्रवण उर्फ प्रदीप सेना से बर्खास्त होने के बाद रुपये लेकर आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर युवाओं से ठगी करता था. थाना इग्लास पुलिस ने भीलपुर गांव के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है.
सेना की वर्दी की आड़ में ठगी दरअसल, सेना की वर्दी की आड़ में ठगी का मामला पंजाब के लुधियाना थाना सदर में दर्ज था. मुखबिर की सूचना पर अलीगढ़ पुलिस एक्शन मोड में आई. सेना के भर्ती के नाम पर रुपये लेने इग्लास थाना क्षेत्र में पहुंचा, तो पुलिस ने सेल्टोस गाड़ी में आर्मी की वर्दी पहने शख्स का पीछा किया, जिसे भीलपुर गांव में धर लिया गया. आरोपी को थाने लाया गया.
2016 में सेना से बर्खास्त हुआ थापुलिस की गहन पूछताछ में इस ठग ने अपना असली नाम प्रदीप बताया, जबकि फर्जी नाम श्रवण बताकर लोगों से ठगी करता था. प्रदीप उर्फ श्रवण पंजाब के लुधियाना के नूरपुर थाना सदर का रहने वाला है. प्रदीप ने बताया कि बड़े भाई सरनाम सिंह एक एक्सीडेंट में विकलांग हो गये. भाई के जाली प्रमाण पत्र बनवाकर सन् 2002 में आर्मी में ओटीए के पद पर भर्ती हो गया था, लेकिन 2016 में सेना से बर्खास्त कर दिया गया. फिर पैसा कमाने के लिये युवाओं को सेना में भर्ती के नाम पर मोटी रकम ऐंठता था. प्रदीप ने बताया कि वह हरियाणा व पंजाब में सेना में भर्ती के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी कर चुका है.
कई मुकदमे हैं दर्ज हरियाणा पुलिस को प्रदीप के कारनामों की सूचना मिली थी और कई मुकदमे भी दर्ज किये गये थे. इसमें हरियाणा में हिसार के थाना उकलाना में धारा 420 का मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं उत्तर प्रदेश में सेना की तैयारी कर रहे लड़कों से फिजिकल सेंटर पर संपर्क करता था और उन्हें सेना में भर्ती कराने का लालच देकर रुपये ठगता था.
इगलास क्षेत्र से गिरफ्तार अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र में राजकुमार, तेजवीर, मनोज नाम के युवकों से सेना में भर्ती कराने के नाम पर साढे़ सात लाख रुपये ले चुका था. इसी काम से इगलास आया था, लेकिन पुलिस ने प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने प्रदीप उर्फ श्रवण के पास से भारतीय सेना की जाली आईडी, आधार कार्ड, सेना का कैंटीन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्टेट बैंक व एचडीएफसी बैंक के दो एटीएम कार्ड समेत एक सेल्टोस कार बरामद की है.
इसके साथ ही आर्मी की वर्दी और लेफ्टिनेंट कर्नल का बैज, चार कोरे स्टाम्प और कार की कई नंबर प्लेट के साथ प्रदीप को गिरफ्तार किया गया है. सेल्टोस गाड़ी के जाली नंबर के बारे में पूछने पर बताया कि गाड़ी पार्टनर सतनाम कौर की है. ठगी के नाम पर जो रुपया मिलता था, उसमें सतनाम को भी हिस्सा देता था.