अलीगढ़: जिले के गांधी पार्क थाना पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा. यह बदमाश गैर प्रांत से गांजा मंगाकर जनपद के अलग-अलग स्थानों पर बेचते थे. तस्करों के पास से करीब 20 लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ है.
गांजे की कीमत 20 लाख रुपये
मामला जिले के गांधी पार्क थाना क्षेत्र का है. मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली हाई-वे अलीनगर कट पर ई-रिक्शा में करीब डेढ़ सौ किलो गांजा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर चार तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. एक तस्कर फरार हो गया. तस्करों के पास से बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. सोमवार को एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है.
एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि नशीले पदार्थ के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को भी चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया. चारों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग एंड साइकोट्रॉपिक पदार्थ अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.