अलीगढ़: जिले के अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में क्रीड़ा भारती द्वारा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में प्रदेश के होमगार्ड, प्रांतीय रक्षक दल और नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई द्वारा टेस्ट मैच चार दिनों का कराए जाने के प्रस्ताव पर असहमति जताई. उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच में ही ट्रिपल सेंचुरी और चार सौ रन बनाने की क्षमता एक खिलाड़ी में देखी जाती है. चेतन चौहान एक मशहूर क्रिकेटर रहे हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि पांच दिनों के टेस्ट मैच में कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए . वहीं उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से क्रिकेट मैच को लेकर कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकी गतिविधियां बंद नहीं करता. तब तक पाकिस्तान टीम से कोई क्रिकेट मैच खेलने का सवाल ही नहीं हैं.
टेस्ट मैच क्रिकेट में छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. अमरोहा विधानसभा से विधायक हैं चेतन चौहान चेतन चौहान ने 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था. हालांकि बाद में वह राजनीति में आ गए. फिलहाल अमरोहा की विधानसभा सीट से विधायक हैं और योगी सरकार में मंत्री है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम से महेंद्र सिंह धोनी की दूरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह भारत के सफलतम कप्तान रहे हैं. उनके जैसा विकेटकीपर बैट्स मैन बहुत कम हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान है. उन्हें अपने आप ही निर्णय लेना है और वह सही समय पर निर्णय लेंगे.
टेस्ट क्रिकेट होनी चाहिए पांच दिन की: चेतन चौहान बीसीसीआई में सौरव गांगुली द्वारा लिए जा रहे निर्णय पर चेतन चौहान ने कहा कि चार दिन के टेस्ट मैच के प्रस्ताव से सहमत नहीं हूं. टेस्ट क्रिकेट पांच दिन की ही होनी चाहिए, क्योंकि बहुत समय से टेस्ट क्रिकेट में 400 रन किसी भी प्लेयर ने नहीं बनाए हैं.
इसे भी पढ़ें:- साइकिल पर कार का मजा लेते हैं लल्लू सेठ, नाम रखेंगे मोदी रथ