ETV Bharat / state

अलीगढ़ : नारियल की चटनी में निकली मक्खी, DM ने दिए जांच के आदेश - अलीगढ़ जिलाधिकारी

यूपी के अलीगढ़ में एक प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार के नारियल चटनी में मक्खी निकलने की घटना सामने आई है. शिकायतकर्ता जिले में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में तैनात है. जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफडीए को जांच के निर्देश दिए हैं.

नारियल चटनी में निकली मक्खी.
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 1:18 PM IST

अलीगढ़ : रामघाट रोड स्थित प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान पर ओनियन डोसा के साथ दी गई नारियल चटनी में मरी हुई मक्खी निकलने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत जिले के ही एक अधिकारी ने व्हाट्सएप पर जिलाधिकारी के ग्रुप में की. सूचना के कुछ देर बाद ही एफडीए की टीम संबंधित मिठाई की दुकान पर पहुंच गई और नारियल चटनी का नमूना भर लिया. वहीं जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी को तीन दिन में मामले की जांच की रिपोर्ट मांगी है.

नारियल चटनी में निकली मक्खी.
नारियल चटनी में मक्खी
  • डीएम कार्यालय के अधिकारी ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (ईडीएम) मनोज राजपूत अपने कुछ साथियों के साथ रामघाट रोड स्थित जलाली स्वीट्स की दुकान पर पहुंचे थे.
  • आरोप है कि यहां ओनियन डोसा के साथ दी गई नारियल चटनी में मरी हुई मक्खी निकली.
  • मनोज राजपूत ने इसकी वीडियो बनाकर जिलाधिकारी के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी.
  • दुकानदार पर आरोप लगाया गया कि बिल के रूप में उसने कच्ची पर्ची बना कर दी थी.
  • ईडीएम मनोज राजपूत का मैसेज जब जिलाधिकारी के ग्रुप में गया तो मिनटों में ही जांच शुरू हो गई.
  • एफडीए के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान अपनी टीम के साथ तत्काल जलाली स्वीट्स पहुंचे और चटनी का नमूना भरा.

यह प्रतिष्ठान को बदनाम करने की साजिश है. शिकायतकर्ता ने डोसा खाने से पहले ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इससे पता चलता है कि उनकी मंशा साफ नहीं थी. जिलाधिकारी ऐसे लोगों को उत्साहित कर रहे हैं.
- राजीव जलाली, दुकान मालिक

जिलाधिकारी के माध्यम से नारियल चटनी में मक्खी निकलने की शिकायत मिली थी. एफडीए की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नारियल की चटनी का नमूना भरकर प्रयोगशाला भेज दिया है. जांच के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- औबेदुल्ला, एफडीए अधिकारी

अलीगढ़ : रामघाट रोड स्थित प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान पर ओनियन डोसा के साथ दी गई नारियल चटनी में मरी हुई मक्खी निकलने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत जिले के ही एक अधिकारी ने व्हाट्सएप पर जिलाधिकारी के ग्रुप में की. सूचना के कुछ देर बाद ही एफडीए की टीम संबंधित मिठाई की दुकान पर पहुंच गई और नारियल चटनी का नमूना भर लिया. वहीं जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी को तीन दिन में मामले की जांच की रिपोर्ट मांगी है.

नारियल चटनी में निकली मक्खी.
नारियल चटनी में मक्खी
  • डीएम कार्यालय के अधिकारी ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (ईडीएम) मनोज राजपूत अपने कुछ साथियों के साथ रामघाट रोड स्थित जलाली स्वीट्स की दुकान पर पहुंचे थे.
  • आरोप है कि यहां ओनियन डोसा के साथ दी गई नारियल चटनी में मरी हुई मक्खी निकली.
  • मनोज राजपूत ने इसकी वीडियो बनाकर जिलाधिकारी के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी.
  • दुकानदार पर आरोप लगाया गया कि बिल के रूप में उसने कच्ची पर्ची बना कर दी थी.
  • ईडीएम मनोज राजपूत का मैसेज जब जिलाधिकारी के ग्रुप में गया तो मिनटों में ही जांच शुरू हो गई.
  • एफडीए के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान अपनी टीम के साथ तत्काल जलाली स्वीट्स पहुंचे और चटनी का नमूना भरा.

यह प्रतिष्ठान को बदनाम करने की साजिश है. शिकायतकर्ता ने डोसा खाने से पहले ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इससे पता चलता है कि उनकी मंशा साफ नहीं थी. जिलाधिकारी ऐसे लोगों को उत्साहित कर रहे हैं.
- राजीव जलाली, दुकान मालिक

जिलाधिकारी के माध्यम से नारियल चटनी में मक्खी निकलने की शिकायत मिली थी. एफडीए की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नारियल की चटनी का नमूना भरकर प्रयोगशाला भेज दिया है. जांच के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- औबेदुल्ला, एफडीए अधिकारी

Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ में रामघाट रोड  स्थित प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान पर ओनियन दोसा के साथ दी गई नारियल चटनी में मरी हुई मक्खी निकलने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत जिले के ही अधिकारी ने व्हाट्स एप पर जिलाधिकारी के ग्रुप में की . तो कुछ ही मिनटों में एफडीए की टीम रामघाट रोड स्थित प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान पर पहुंच गई और दुकान पर पहुंच कर नारियल चटनी का नमूना भरा गया. वही जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने एडीएम सिटी को नारियल की चटनी में मक्खी मिलने की जांच की रिपोर्ट तीन दिन में मांगी है. हांलाकि  शिकायत करने वाले डीएम वार रुम के संचालक भी है. और प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान पर सीसीटीवी में वीडियो बनाते हुए भी दिख रहे हैं. 







Body:बताया जा रहा है कि डीएम कार्यालय के ही अधिकारी ईडीएम मनोज राजपूत अपने कुछ साथियों के साथ रामघाट रोड स्थित जलाली स्वीट्स की दुकान पर पहुंचे थे. आरोप है कि ओरियन डोसा के साथ दी गई नारियल चटनी में मरी हुई मक्खी निकली. सीसीटीवी फुटेज में जिले के ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (ईडीएम) मनोज राजपूत ने इसकी वीडियो बनाकर जिलाधिकारी के व्हाट्स एप ग्रुप में डाल दी. दुकानदार पर आरोप यह भी है कि बिल के रूप में उन्होंने कच्ची पर्ची बना कर दिया . ईडीएम मनोज राजपूत का मैसेज जब जिलाधिकारी के ग्रुप में गया तो मिनटों में ही जांच शुरू हो गई. एफडीए के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान अपनी टीम के साथ बुधवार देर रात में ही जलाली स्वीट्स पहुंच गए और चटनी का नमूना भरा.


Conclusion: वही दुकान मालिक राजीव जलाली ने कहा कि यह प्रतिष्ठान को बदनाम करने की साजिश है. शिकायतकर्ता ने डोसा खाने से पहले ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इससे पता चलता है कि उनकी मंशा साफ नहीं थी. उन्होंने आरोप लगाया कि हो सकता है. उक्त अधिकारी को कोई छूट नही दी गई हो या फिर किसी रंजिश वश फंसाने का प्रयास किया हो. हैरानी की बात यह है कि मक्खी निकलने के बाद भी शिकायत करने वाले जिले के अधिकारी अपने साथियों के साथ काफी देर तक खाते पीते रहे. वही खाने पीने का बिल  870  रुपये का  कच्चा बिल दिया गया. वही एफडीए के अधिकारी औबेदुल्ला ने बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से शिकायत मिली थी और एफडीए की टीम ने शॉप पर पहुंचकर नारियल की चटनी का नमूना भरा है. इससे पहले भी शहर की प्रतिष्ठित एवन नमकीन में कॉकरोच मिलने का मामला सामने आ चुका है. 

बाइट - राजीव जलाली, मिठाई कारोबारी
बाइट - औबेदुल्ला, एफडीए  अधिकारी

आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.