अलीगढ़: अलीगढ़ में कोरोना से पीड़ित मरीज की मौत हुई है. अलीगढ़ में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है. उस्मानपाड़ा के रहने वाले शख्स की जांच कोरोना पॉजिटिव आई थी इसके बाद वो जेएन मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर पर थे. शख्स के संपर्क में आने वाले दो लोगों की रेंडम जांच में कोरोना पाया गया जिन्हें हरदुआगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है.
बताया जा रहा है कि शख्स की हालत जब खराब हुई तो वो छिप कर प्राइवेट जगह पर इलाज करा रहे थे. हालात बिगड़ने पर 55 साल के शख्स की मौत हो गई. शख्स के परिवार में दो लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव है जिन्हें क्वारंटाइन किया गया है. अलीगढ़ में कोरोना से पहली मौत होने पर प्रशासन में हड़कम्प है. शख्स ने जेएन मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. जेएन मेडीकल कॉलेज के डॉ. हारिश खान ने मौत की पुष्टि की है.