अलीगढ़: जिले में चलती कार पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. घटना में 2 महिलाओं सहित 5 लोग घायल हुए है. बताया जा रहा है कि कार सवार रविवार देर रात गोद भराई की रस्म तोड़ कर वापस जा रहे थे, तभी गाड़ी पर फायरिंग की गई. घटना थाना लोधा के खैरेश्वर चौराहे के पास की है.
जिले के लोधा थाना क्षेत्र में चलती गाड़ी पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. गोद भराई का रिश्ता तोड़कर लौट रहे परिवार की चलती कार पर अचानक फायरिंग की गई. फायरिंग करने के बाद दबंग भाग गए. क्षेत्र में फायरिंग की घटना से हड़कम्प मच गया है. वहीं दूसरी ओर सड़क पर हुई फायरिंग ने पुलिस को एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा करा दिया.
चलती गाड़ी पर फायरिंग
वहीं घटना की जानकारी देते हुए राहुल नाम के घायल युवक ने बताया कि अलीगढ़ के एक गांव से रिश्ता तय हुआ था. लेकिन कुछ अनबन होने के बाद गोद भराई का रिश्ता खत्म करके जेवरात और नगदी लेकर सफारी कार द्वारा वापस अपने शहर हापुड़ लौट रहे थे. तभी हस्तपुर पास लोगों ने चलती कार पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद खेरेश्वर चौराहे के निकट आकर गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. काफी देर तक गाड़ी के अंदर ही सभी लोग पड़े रहे. मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को मलखान सिंह जिला अस्पताल लेकर पहुंची. इस घटना में दो महिला समेत पांच लोग घायल बताए गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.