अलीगढ़: जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र की रमेश विहार कॉलोनी में सैंपलिंग के लिए पहुंची मोबाइल टीम (एलटी) के साथ दो अलग-अलग परिवारों ने अभद्रता कर दी. पुलिस ने मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
कोरोना जांच टीम के साथ अभद्रता
दो दिन पहले रमेश विहार इलाके में 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके बाद कोविड जांच टीम इलाके में पहुंची थी. इलाके में स्वास्थ्य विभाग और मोबाइल कोविड टीम को देखकर लोग दरवाजे बंद करने लगे. इस दौरान दो परिवारों ने सैंपलिंग टीम को धमकी देकर भगाने की कोशिश की. टीम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वे मारपीट पर उतर आए. मोबाइल टीम के साथ क्वार्सी पुलिस के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार भी थे. परिवार ने टीम के साथ गाली गलौज भी की. इसके बाद टीम वहां से चली गई.
इसे भी पढ़ें : अलीगढ़: कोरोना के सैंपल की जांच के लिए AMU खरीदेगा 35 लाख की नई मशीन
टीम ने घटना की शिकायत कोविड कंट्रोल रूम पर की. कंट्रोल रूम प्रभारी स्मृति गौतम ने सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार को इसकी जानकारी दी. सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.