अलीगढ़: जिले में हिन्दुस्तान यूनीलीवर के ब्रांडेड कॉस्मेटिक के नकली सामानों को भारी मात्रा में जब्त किया गया है. फूल चौराहा सब्जी मंडी स्थित राजा कॉस्मेटिक पर छापामार कार्रवाई में नामी कंपनी के नकली आइटम मिले हैं. यहां दो दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई. मौके से बरामद सामान को सीज कर टीम ने धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है.
बुधवार देर शाम फूल चौराहा सब्जी मंडी स्थित राजा कॉस्मेटिक की दुकान पर हिंदुस्तान यूनीलीवर की लीगल टीम ने छापामार कार्रवाई की. इसमें पांच सदस्यीय टीम ने क्षेत्रीय पुलिस की मदद से छापामार कार्रवाई करते हुए करीब तीन से चार बोरी नकली सौंदर्य संबंधित सामान बरामद किया है.
इसे भी पढ़े-आजमगढ़ जेल में छापे के बाद जेलर और डिप्टी जेलर सस्पेंड
करीब 3 से 4 घंटे की कार्रवाई के बाद हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी की तरफ से आईं नयनतारा डेमी ने बताया कि इलाके में कंपनी के नकली सामान बिकने की सूचना मिली थी. सब्जी मंडी स्थित राजा कॉस्मेटिक स्टोर पर छापेमारी की गई. साथ ही इस गोदाम की तलाशी ली गई. इस दौरान टीम को 964 नग हिन्दुस्तान यूनीलीवर के नकली कॉस्मेटिक के आइटम मिले.
नयनतारा डेमी के अनुसार, छापामार कार्रवाई के दौरान पूरे मार्केट के दुकानदार इकट्ठे होकर टीम का विरोध करने लगे. लेकिन, क्षेत्रीय पुलिस ने मामले को संभाला. वहीं, हिन्दुस्तान यूनीलीवर की टीम ने दुकानदार कृष्ण चौरसिया के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा थाना कोतवाली में दर्ज कराया. इस छापेमारी के दौरान हिन्दुस्तान यूनीलीवर से कानूनी प्रतिनिधि नयनतारा डेमी, फराह दीपी, कमल कुनवरस फूल चौराहा चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सहित पुलिस मौजूद थी.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत