अलीगढ़ : कोरोना वायरस के चलते एएमयू में 22 मार्च और 29 मार्च को होने वाली कक्षा 6 और 9वीं की प्रवेश परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. नई तारीखें जल्द घोषित की जाएंगी. आवेदकों को एएमयू की वेबसाइट देखने के लिए कहा गया है. यह नोटिस अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी किया गया है.
दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होने वाले 6ठीं और 9वीं क्लास के दाखिले के लिए 22 मार्च और 29 मार्च को टेस्ट होना था मगर कोरोना वायरस के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा कंट्रोलर ने ये कदम एतिहात के तौर पर उठाने की बात कही.
साथ ही एएमयू परीक्षा कंट्रोलर ने पत्र जारी कर बताया कि सरकार की ऐडवाज़री के चलते ये दोनों प्रवेश परीक्षाओं को रद्द किया गया है. हांलाकि एएमयू में पहले से ही कक्षाएं सस्पेंड चल रही है. मगर जल्दी ही नई तारीख़ों का एलान करने की बात कही गई है.