ETV Bharat / state

अलीगढ़: गृह क्लेश के चलते बुजुर्ग दंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर दी अपनी जान - police news 2020

अलीगढ़ जिले के गोंडा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपति ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जिले के गोंडा थाना इलाके का मामला है. दंपति को इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

मामले की जानकारी देते एसपीआरए अतुल शर्मा.
मामले की जानकारी देते एसपी आरए अतुल शर्मा.
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 5:14 PM IST

अलीगढ़: जिले में एक बुजुर्ग दंपति ने गृह क्लेश के चलते जहर खा लिया. दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

गोंडा थाना क्षेत्र का है मामला
घटना जिले के गोंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाबांस गांव का है. प्रेमदास उम्र 70 वर्ष नल बोरिंग का कार्य करते थे. उनके चार बेटे और दो बेटियां हैं. उनके तीनों बेटे एक ही मकान में रहते हैं जबकि प्रेमदास अपनी पत्नी 65 वर्षीया लीलावती के साथ अपने छोटे बेटे के पास रहते थे. बीती रात को परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बताया जा रहा है कि इसी बात से क्षुब्ध होकर मृतक बुजुर्ग प्रेमदास और उनकी पत्नी लीलावती ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी. उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.

एसपी (आरए) अतुल शर्मा ने दी जानकारी
एसपी (आरए) अतुल शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक बुजुर्ग दंपति ने कुछ खाकर आत्महत्या कर ली है. परिवार वालों से जहर खाने का कारण पूछा गया तो उसमें बताया गया कि आपस में पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिस पर उन्होंने कुछ खाकर आत्महत्या कर ली.

अलीगढ़: जिले में एक बुजुर्ग दंपति ने गृह क्लेश के चलते जहर खा लिया. दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

गोंडा थाना क्षेत्र का है मामला
घटना जिले के गोंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाबांस गांव का है. प्रेमदास उम्र 70 वर्ष नल बोरिंग का कार्य करते थे. उनके चार बेटे और दो बेटियां हैं. उनके तीनों बेटे एक ही मकान में रहते हैं जबकि प्रेमदास अपनी पत्नी 65 वर्षीया लीलावती के साथ अपने छोटे बेटे के पास रहते थे. बीती रात को परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बताया जा रहा है कि इसी बात से क्षुब्ध होकर मृतक बुजुर्ग प्रेमदास और उनकी पत्नी लीलावती ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी. उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.

एसपी (आरए) अतुल शर्मा ने दी जानकारी
एसपी (आरए) अतुल शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक बुजुर्ग दंपति ने कुछ खाकर आत्महत्या कर ली है. परिवार वालों से जहर खाने का कारण पूछा गया तो उसमें बताया गया कि आपस में पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिस पर उन्होंने कुछ खाकर आत्महत्या कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.