अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने गुरुवार को आदेश जारी किया है कि शुक्रवार से लाइब्रेरी, सेमिनार रुम, लैब, रीडिंग रुम बंद किये जा रहे हैं. अगले आदेश तक सभी हॉस्टल, डिपार्टमेंट, कॉलेज और फैकल्टी बंद किये गए है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते एएमयू प्रशासन ने फैसला लिया है. वहीं विभिन्न विभागों में रिसर्च फैकल्टी और लैब को भी बंद कर दिया गया है. छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने की सलाह दी गई है. रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने कहा है कि डीन, प्रिसिंपल, चेयरमैन, डायरेक्टर आदेश का पालन करायेंगे.
एएमयू बोर्ड एक्जाम स्थगित
कोविड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एएमयू के परीक्षा नियंत्रक मुजीब उल्ला जुबैरी ने बताया कि एएमयू बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. एएमयू बोर्ड के एक्जाम की डेट की घोषणा जल्द की जाएगी. हॉस्टल के छात्रों को घर जाने के लिए कहा गया है. वहीं वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए एक्जाम डेट की घोषणा के लिए एएमयू की वेबसाइट www.amucontrollerexams.com को देखने के लिए कहा गया है.
इसे भी पढ़ें- 24 घंटे में कोरोना के मामले दो लाख के पार, इन राज्यों में मिले 80 फीसदी से ज्यादा मरीज
प्रवेश परीक्षा भी स्थगित
इससे पहले कोरोना महामारी के चलते एएमयू की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. मौलाना आजाद लाइब्रेरी को भी बंद कर दिया गया है.