अलीगढ़: अलीगढ़-पलवल हाईवे पर मंगलवार को सड़क किनारे खड़े ट्रक में ड्राइवर का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं फोरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के थाना खैर का है.
- जहां, अलीगढ़-पलवल मार्ग पर पिछले 2 दिनो से संदिग्ध ट्रक खड़ा था.
- पुलिस को मंगलवार को इसकी सूचना मिली थी.
- मौके पर पहुंची पुलिस को ट्रक में ड्राइवर की लाश मिलने से हड़कंप मच गया.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- जानकारी के अनुसार ट्रक बल्लमगढ़ हरियाणा बालाजी ट्रांसपोर्ट का बताया जा रहा है.
इसके साथ कोई ना कोई घात हुआ है. अभी गांव से दस-पंद्रह दिन पहले ही गाड़ी लेकर गया था.
रमेश चंद, मृतक का चाचा
थाना खैर कस्बे में गैस गोदाम के पास खड़े ट्रक में एक बॉडी होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मरने वाले व्यक्ति का नाम अनुज है जो मथुरा के सुरीर का रहने वाला है. इस मामले में धारा 333, 302 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डॉ. अरविंद कुमार, एसपी क्राइम