ETV Bharat / state

अलीगढ़: JN मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने चंदा इकट्ठा कर मंगाई पीपीई किट और मास्क - corona virus news in aligarh

यूपी के जेएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने आपस में चंदा इकट्ठा करके पीपीई किट और मास्क की व्यवस्था की है. कई बार एएमयू प्रशासन और जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

JN मेडिकल कॉलेज के डॉॉक्टरों ने चंदा इकट्ठा कर मंगाई पीपीई किट
JN मेडिकल कॉलेज के डॉॉक्टरों ने चंदा इकट्ठा कर मंगाई पीपीई किट
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 8:33 AM IST

अलीगढ़: एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने आपस में चंदा इकट्ठा करके पीपीई किट और मास्क की व्यवस्था की है. जूनियर डॉक्टरों ने एएमयू प्रशासन और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर पीपीई किट उपलब्ध कराने की मांग की थी, लेकिन उनकी इस मांग पर कोई सुनवाई नहीं हुई. इसीलिए उन्होंने चंदा इकट्ठा कर किट खरीदी है.

कई बार एएमयू प्रशासन और जिला प्रशासन को लिखा पत्र
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जेएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हमजा मलिक पहले से ही डाक्टरों के लिए सुरक्षा उपकरण मांग कर रहे थे. उन्होंने इस संदर्भ में कई बार पत्र भी लिखे और चिकित्सा का कार्य छोड़ने की चेतावनी दी थी. इतना ही नहीं जेएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मरीज आता है तो उपचार से हाथ खड़े कर देने का भी ऐलान किया था. हालांकि मानवता को देखते हुए जूनियर डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं देना जारी रखा है. पीपीई किट न मिलने पर जूनियर डॉक्टरों ने आपस में चंदा एकत्र कर सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था की है.

JN मेडिकल कॉलेज के डॉॉक्टरों ने चंदा इकट्ठा कर मंगाई पीपीई किट
JN मेडिकल कॉलेज के डॉॉक्टरों ने चंदा इकट्ठा कर मंगाई पीपीई किट
पीपीई किट के लिए इकट्ठा किए गए एक लाख रुपयेरेजीडेंट डॉ. एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. हमजा मलिक ने बताया कि पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट को लेकर पूरे हिंदुस्तान में डॉक्टरों को निराशा झेलनी पड़ रही है. अब तक पूरी दुनिया में 250 से ज्यादा डॉक्टरों की मौत कोरोना वायरस के इंफेक्शन से हुई है. इसके चलते आरडीए ने क्राउड फंडिंग के जरिए रेजिडेंट्स डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कुछ पैसे इकट्ठा किए हैं. इसके तहत आरडीए ने 50 पीपीई कीट खरीद ली है, 100 किट और आर्डर दिया हैं. आरडीए ने क्राउड फंडिंग के जरिए 1 लाख से ज्यादा रुपये पीपीई किट और मास्क के लिए इकट्ठा कर लिया हैं.

अलीगढ़: एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने आपस में चंदा इकट्ठा करके पीपीई किट और मास्क की व्यवस्था की है. जूनियर डॉक्टरों ने एएमयू प्रशासन और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर पीपीई किट उपलब्ध कराने की मांग की थी, लेकिन उनकी इस मांग पर कोई सुनवाई नहीं हुई. इसीलिए उन्होंने चंदा इकट्ठा कर किट खरीदी है.

कई बार एएमयू प्रशासन और जिला प्रशासन को लिखा पत्र
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जेएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हमजा मलिक पहले से ही डाक्टरों के लिए सुरक्षा उपकरण मांग कर रहे थे. उन्होंने इस संदर्भ में कई बार पत्र भी लिखे और चिकित्सा का कार्य छोड़ने की चेतावनी दी थी. इतना ही नहीं जेएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मरीज आता है तो उपचार से हाथ खड़े कर देने का भी ऐलान किया था. हालांकि मानवता को देखते हुए जूनियर डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं देना जारी रखा है. पीपीई किट न मिलने पर जूनियर डॉक्टरों ने आपस में चंदा एकत्र कर सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था की है.

JN मेडिकल कॉलेज के डॉॉक्टरों ने चंदा इकट्ठा कर मंगाई पीपीई किट
JN मेडिकल कॉलेज के डॉॉक्टरों ने चंदा इकट्ठा कर मंगाई पीपीई किट
पीपीई किट के लिए इकट्ठा किए गए एक लाख रुपयेरेजीडेंट डॉ. एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. हमजा मलिक ने बताया कि पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट को लेकर पूरे हिंदुस्तान में डॉक्टरों को निराशा झेलनी पड़ रही है. अब तक पूरी दुनिया में 250 से ज्यादा डॉक्टरों की मौत कोरोना वायरस के इंफेक्शन से हुई है. इसके चलते आरडीए ने क्राउड फंडिंग के जरिए रेजिडेंट्स डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कुछ पैसे इकट्ठा किए हैं. इसके तहत आरडीए ने 50 पीपीई कीट खरीद ली है, 100 किट और आर्डर दिया हैं. आरडीए ने क्राउड फंडिंग के जरिए 1 लाख से ज्यादा रुपये पीपीई किट और मास्क के लिए इकट्ठा कर लिया हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.