ETV Bharat / state

अलीगढ़ : डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक

author img

By

Published : May 22, 2020, 12:04 PM IST

Updated : May 22, 2020, 1:54 PM IST

अलीगढ़ में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को गांवों में कोरोना निगरानी समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए.

aligarh dm chandra bhushan singh news
डीएम ने की बैठक

अलीगढ़: ग्रामीण अंचल में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ग्राम निगरानी समिति बनाई गई है. इन्हें सक्रिय रखने के लिए एसडीएम, बीडीओ और तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है. जिलाधिकारी सीबी सिंह ने गांव में गठित निगरानी समितियों के साथ बैठक कर उन्हें सक्रिय करने के निर्देश दिए.

जिला अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि गैर जनपदों एवं राज्यों से हजारों की संख्या में प्रवासी श्रमिक जिले में आ गये हैं. सभी को फैसिलिटी सेंटर में रखना सम्भव नहीं है. ऐसे में अब प्रवासियों को होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए जा रहे हैं.

होम क्वारंटाइन का करें पालन
जिला अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिये ग्राम और वार्ड निगरानी समितियों के जरिये होम क्वारंटाइन लोगों पर सख्ती की जाए. होम क्वारंटाइन की व्यवस्था का अनुसरण नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए.

अधिकारी करें गावों का भ्रमण
जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने एसडीएम, तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करते रहें. वह ग्राम निगरानी समितियों के साथ बैठक भी करें. डीएम ने कहा कि यदि भी सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी प्रवासी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, गले व सीने में दर्द, बुखार आदि की शिकायत हो तो वह इसकी सूचना ग्राम निगरानी समिति को दें.

निगरानी समिति रहेगी एक्टिव
मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा ने बताया कि ट्रेनों, बसों के माध्यम से भारी तादाद में प्रवासी श्रमिक अब गांव आ चुके हैं. उन्हें मनरेगा के माध्यम से रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है. जिला प्रशासन की मंशा है कि होम क्वारंटाइन को प्रभावशाली बनाया जाए. ग्राम निगरानी समितियों में प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी व ग्राम स्तर के कर्मी सदस्य के रूप में कार्य करेंगे. जबकि वार्डों में सभासद की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है.

अलीगढ़: ग्रामीण अंचल में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ग्राम निगरानी समिति बनाई गई है. इन्हें सक्रिय रखने के लिए एसडीएम, बीडीओ और तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है. जिलाधिकारी सीबी सिंह ने गांव में गठित निगरानी समितियों के साथ बैठक कर उन्हें सक्रिय करने के निर्देश दिए.

जिला अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि गैर जनपदों एवं राज्यों से हजारों की संख्या में प्रवासी श्रमिक जिले में आ गये हैं. सभी को फैसिलिटी सेंटर में रखना सम्भव नहीं है. ऐसे में अब प्रवासियों को होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए जा रहे हैं.

होम क्वारंटाइन का करें पालन
जिला अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिये ग्राम और वार्ड निगरानी समितियों के जरिये होम क्वारंटाइन लोगों पर सख्ती की जाए. होम क्वारंटाइन की व्यवस्था का अनुसरण नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए.

अधिकारी करें गावों का भ्रमण
जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने एसडीएम, तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करते रहें. वह ग्राम निगरानी समितियों के साथ बैठक भी करें. डीएम ने कहा कि यदि भी सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी प्रवासी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, गले व सीने में दर्द, बुखार आदि की शिकायत हो तो वह इसकी सूचना ग्राम निगरानी समिति को दें.

निगरानी समिति रहेगी एक्टिव
मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा ने बताया कि ट्रेनों, बसों के माध्यम से भारी तादाद में प्रवासी श्रमिक अब गांव आ चुके हैं. उन्हें मनरेगा के माध्यम से रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है. जिला प्रशासन की मंशा है कि होम क्वारंटाइन को प्रभावशाली बनाया जाए. ग्राम निगरानी समितियों में प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी व ग्राम स्तर के कर्मी सदस्य के रूप में कार्य करेंगे. जबकि वार्डों में सभासद की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है.

Last Updated : May 22, 2020, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.