अलीगढ़ : राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने पार्टी को मजबूत करने के लिए किसान महापंचायत शुरू किया है. लेकिन अलीगढ़ में पिछले कई सप्ताह से जिलाध्यक्ष का पद खाली पड़ा है. वहीं कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं. कभी राष्ट्रीय लोक दल का अलीगढ़ व हाथरस क्षेत्र में दबदबा रहता था. लेकिन अब कई सप्ताह गुजर जाने के बाद भी शीर्ष नेतृत्व नए जिलाध्यक्ष की खोज नहीं कर पाया है. भानु प्रताप सिंह के इस्तीफा देने के बाद से जिलाध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा है. वहीं इससे किसान आंदोलन और आने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं. हालांकि अलीगढ़ में रालोद के जिलाध्यक्ष बनने की दौड़ में कई लोग शामिल हैं. इनमें पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नवाब सिंह छोकर और पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह सहित कई लोग शामिल हैं.
बिना जिलाध्यक्ष किसान महापंचायत की तैयारी में जुटा रालोद - अलीगढ़ में रालोद का जिलाध्यक्ष
अलीगढ़ में रालोद के जिलाध्यक्ष का पद काफी दिनों से खाली चल रहा है. कई सप्ताह गुजर जाने के बाद भी शीर्ष नेतृत्व नए जिलाध्यक्ष की खोज नहीं कर पाया है. इससे किसान आंदोलन और आने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं.
अलीगढ़ : राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने पार्टी को मजबूत करने के लिए किसान महापंचायत शुरू किया है. लेकिन अलीगढ़ में पिछले कई सप्ताह से जिलाध्यक्ष का पद खाली पड़ा है. वहीं कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं. कभी राष्ट्रीय लोक दल का अलीगढ़ व हाथरस क्षेत्र में दबदबा रहता था. लेकिन अब कई सप्ताह गुजर जाने के बाद भी शीर्ष नेतृत्व नए जिलाध्यक्ष की खोज नहीं कर पाया है. भानु प्रताप सिंह के इस्तीफा देने के बाद से जिलाध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा है. वहीं इससे किसान आंदोलन और आने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं. हालांकि अलीगढ़ में रालोद के जिलाध्यक्ष बनने की दौड़ में कई लोग शामिल हैं. इनमें पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नवाब सिंह छोकर और पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह सहित कई लोग शामिल हैं.