अलीगढ़ : सदर विधानसभा में जिलाबदर किए गए कांग्रेस प्रत्याशी को कमिश्नर की कोर्ट ने राहत दी है. बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी सलमान इम्तियाज ने कहा कि जिलाबदर का दांव विपक्षियों को उल्टा पड़ गया. यह चुनाव में तुरुप का इक्का साबित होगा. लोगों का मिलने वाला समर्थन अब ज्यादा हो गया है.
कहा कि साजिशें लोगों की समझ में आ रहीं हैं. 10 मार्च को परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएगा. रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सलमान इम्तियाज ने कहा कि सियासी लोग हक की आवाज बुलंद करने से रोकना चाहते हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी सलमान इम्तियाज ने कहा, 'जिलाबदर के खिलाफ कमिश्नर कोर्ट में अपील की थी. वहां से इंसाफ मिला है और सभी बिंदुओं को देखकर कहा गया कि जो आर्डर जारी किया गया था, वह गलत था. अब कंडीशन लगाई गई हैं कि सप्ताह में 2 दिन थाने जाकर साइन करना पड़ेगा'.
उन्होंने कहा, 'न्यायालय जो हमसे कहेगा, हम उसका पालन करेंगे. एक जिम्मेदार शहरी होने के नाते अगर सात दिन साइन करने को कहेंगे तो वह भी मैं करूंगा. लेकिन मेरे खिलाफ साजिश कर मुकदमें लगाएं जा रहे हैं. इसको खत्म करना है. साइन करने के लिए अब सलमान इम्तियाज को सप्ताह में दो दिन थाना सिविल लाइन जाना होगा. इसके बाद क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर सकेंगे'.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी सलमान इम्तियाज बोले-चुनाव लड़ने से रोकने के लिए जिलाबदर किया गया
सलमान इम्तियाज ने कहा कि जिला बदर के नोटिस से न्यायालय ने एक तरीके से बरी किया है. अब लोगों के बीच जा रहे हैं और समर्थन मिल रहा है. लोगों को अब यह आभास हो गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी डरने वाला नहीं है. अमन और मोहब्बत फैलाने का काम करेगा. नफरत की सियासत को खत्म करेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों के जो मुद्दे हैं उसका समाधान करेंगे.
सलमान इम्तियाज ने यह भी बताया कि जिला बदर का नोटिस निरस्त कर दिया गया है. उसके साथ शर्तें लगाई गईं है कि हफ्ते में दो बार थाने में जाकर हस्ताक्षर करने हैं. वहीं, कुंवर आरपीएन सिंह के भाजपा में जाने पर सलमान इम्तियाज ने कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं, वह सोच समझ कर जाएं. जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो उसमें वह लोग बचेंगे जो असली कांग्रेसी है. जितनी डुप्लीकेसी है, वह खत्म हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से लोग कांग्रेस को छोड़ रहे हैं, वे समझ रहे हैं कि कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी लेकिन उनकी सोच गलत है. बहुत जल्द छोड़ने वाले लोग कांग्रेस कार्यालय के बाहर अर्जी लगाएंगे कि हमें दोबारा शामिल कर लें.
वहीं, कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर कहा कि यह स्टेट लीडरशिप तय करेगी. इसमें जो भी मशवरा होगा, वह मीडिया तक पहुंचेगा. वहीं, कल्याण सिंह को पद्म विभूषण दिए जाने के प्रश्न पर कहा कि सरकार उनकी है. जिसे चाहें पद्म सम्मान दें. उन्होंने कहा कि इस सम्मान को हर व्यक्ति समझता है. यह एक चुनावी मकसद है और जनता इसे समझ रही है. उन्होंने कहा कि अब बाबा जी को सन्यास लेना होगा.