ETV Bharat / state

शादी समारोह में कुर्सी पर बैठने को लेकर दो बच्चों में विवाद, कैंची से एक पर हमला, मौत

अलीगढ़ में शादी समारोह में कुर्सी पर बैठने को लेकर दो बच्चों में विवाद हो गया. एक बच्चे ने कैंची से हमला कर दिया. इस हमले में एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

Etv bharat
परिजनों ने दी यह जानकारी.
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 4:48 PM IST

अलीगढ़ः जिले के मडराक थाना क्षेत्र के हाजीपुर चौहट्टा गांव में शादी समारोह के दौरान दो बच्चों में कुर्सी पर बैठने को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान एक बच्चे ने दूसरे पर कैंची से हमला कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

मडराक थानाक्षेत्र के हाजीपुर चौहट्टा गांव में बीते गुरुवार को चंद्रपाल की पुत्री कमलेश (22) की शादी थी. शादी से पहले मेहमानों के आगमन के लिए कुर्सियां लगाई गई थी. कुर्सी पर बैठने को लेकर रजत का एक बच्चे से विवाद हो गया. आरोप है कि बच्चे ने माली की कैंची उठाकर रजत के पेट पर दो बार मार दी.

परिजनों ने दी यह जानकारी.

चीख सुनकर लोग पहुंचे और बच्चे को लेकर अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने रजत को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. उपचार के दौरान रजत की मौत हो गई. वहीं, हत्यारोपी बच्चा फरार है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मृतक बच्चे के ताऊ जयवीर ने बताया है कि मामूली कहासुनी को लेकर बच्चों में विवाद हुआ था. एक बच्चे ने रजत पर कैंची से हमला कर दिया. सूचना पर जब हम पहुंचे तो बच्चा घायल अवस्था में पड़ा था. उधर, पुलिस ने आरोपी बच्चे को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. फोन पर थाना अध्यक्ष मडराक ने बताया है कि देर रात बच्चे के परिजनों की तहरीर मिली थी. तहरीर के आधार पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, अब मुकदमे को धारा 302 यानी हत्या में तब्दील कर दिया जाएगा. फरार आरोपी बच्चे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़ः जिले के मडराक थाना क्षेत्र के हाजीपुर चौहट्टा गांव में शादी समारोह के दौरान दो बच्चों में कुर्सी पर बैठने को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान एक बच्चे ने दूसरे पर कैंची से हमला कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

मडराक थानाक्षेत्र के हाजीपुर चौहट्टा गांव में बीते गुरुवार को चंद्रपाल की पुत्री कमलेश (22) की शादी थी. शादी से पहले मेहमानों के आगमन के लिए कुर्सियां लगाई गई थी. कुर्सी पर बैठने को लेकर रजत का एक बच्चे से विवाद हो गया. आरोप है कि बच्चे ने माली की कैंची उठाकर रजत के पेट पर दो बार मार दी.

परिजनों ने दी यह जानकारी.

चीख सुनकर लोग पहुंचे और बच्चे को लेकर अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने रजत को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. उपचार के दौरान रजत की मौत हो गई. वहीं, हत्यारोपी बच्चा फरार है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मृतक बच्चे के ताऊ जयवीर ने बताया है कि मामूली कहासुनी को लेकर बच्चों में विवाद हुआ था. एक बच्चे ने रजत पर कैंची से हमला कर दिया. सूचना पर जब हम पहुंचे तो बच्चा घायल अवस्था में पड़ा था. उधर, पुलिस ने आरोपी बच्चे को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. फोन पर थाना अध्यक्ष मडराक ने बताया है कि देर रात बच्चे के परिजनों की तहरीर मिली थी. तहरीर के आधार पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, अब मुकदमे को धारा 302 यानी हत्या में तब्दील कर दिया जाएगा. फरार आरोपी बच्चे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.