ETV Bharat / state

AAP को प्रत्याशी ढूंढ़ने में करनी पड़ रही मशक्कत, जारी की 14 की लिस्ट - सुरजीत सिंह पंवार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को ढूंढ़ने में आम आदमी पार्टी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. पार्टी ने शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य के 14 प्रत्याशियों की सूची जारी की. इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता हुदा जरीवाला ने कहा कि AAP जनता के बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के बुनियादी मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी.

aap aligarh
AAP ने जारी की 14 प्रत्याशियों की सूची.
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 5:41 AM IST

अलीगढ़ : आम आदमी पार्टी ने पंचायत चुनाव के लिए कमर कस ली है. अलीगढ़ में जिला पंचायत संदस्य की लिस्ट जारी करते हुए पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हुदा जरीवाला ने बताया कि कोविड-19 काल में सभी पार्टियों को पंचायत चुनाव में प्रत्याशी चयन में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले की सभी 47 जिला पंचायत वार्डों पर पार्टी प्रत्याशी खड़ा करेगी.

AAP ने जारी की 14 प्रत्याशियों की सूची

हुदा जरीवाला ने बताया कि आम आदमी पार्टी जनता के बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के बुनियादी मुद्दों की लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव की काफी चिंता है. कोरोना काल में श्मशान पर लाशों का ढेर लगा हुआ है. सरकार उसे छुपाने का काम कर रही है. लोगों के सामने सही आंकड़े नहीं पेश कर रही हैं. पीएम केयर्स फंड के बारे में सरकार बताने को तैयार नहीं है. बीजेपी को चिता की चिंता नहीं है. उनको चुनाव की चिंता ज्यादा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आईसीयू, वैक्सीन का व्यापक स्तर पर प्रबंध किया जा रहा है.

ईमानदार प्रत्याशी को ही टिकट
जिला पंचायत चुनाव प्रभारी सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है. 2013 में दिल्ली में पॉलीटिकल बैकग्राउंड बना करके सत्ता में आई. उसी तरीके से उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में जमीनी स्तर पर आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दे उठाएगी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूरे 3100 जिला पंचायत सदस्य सीट पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि यूपी में जो धर्म व जाति की राजनीति कर रहे हैं, अब आने वाले दिनों में आम आदमी के मुद्दे की राजनीति होगी. उन्होंने बताया कि यूपी के अंदर अगर कोई गलत कैंडिडेट है तो उसको बड़े राजनैतिक दल टिकट देने को तैयार हैं. उसमें भाजपा, सपा और बसपा शामिल हैं. लेकिन ईमानदार और सामाजिक प्रत्याशी, जो समाज हित में सोचता हो, ऐसे प्रत्याशी को ढूंढना मुश्किल है. लेकिन यूपी में ऐसे प्रत्याशी को ही आम आदमी पार्टी टिकट दे रही है, जो जनता के बारे में अच्छी सोच रखते हैं.

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस पार्टी में फंड की कमी, चुनाव में बीजेपी बहा रही पानी की तरह पैसा'

दिल्ली के विकास की बात यूपी को बताना है
यूपी में धर्म और जाति की राजनीति पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हुदा जरीवाला ने कहा कि हम धर्म की बात नहीं करते. जाति की बात नहीं करते. लेकिन दिल्ली डेवलपमेंट के बात करते हैं. जो जनता के मुद्दे पर राजनीति करती है. धर्म के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी राजनीति नहीं करती है.हुदा जरीवाला ने बताया कि इस चुनाव के माध्यम से गांव गांव और घर-घर तक आम आदमी पार्टी का नाम पहुंचाना है और दिल्ली में जो केजरीवाल सरकार ने काम किया है. उसे यूपी के लोगों को बताना है.

अलीगढ़ : आम आदमी पार्टी ने पंचायत चुनाव के लिए कमर कस ली है. अलीगढ़ में जिला पंचायत संदस्य की लिस्ट जारी करते हुए पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हुदा जरीवाला ने बताया कि कोविड-19 काल में सभी पार्टियों को पंचायत चुनाव में प्रत्याशी चयन में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले की सभी 47 जिला पंचायत वार्डों पर पार्टी प्रत्याशी खड़ा करेगी.

AAP ने जारी की 14 प्रत्याशियों की सूची

हुदा जरीवाला ने बताया कि आम आदमी पार्टी जनता के बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के बुनियादी मुद्दों की लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव की काफी चिंता है. कोरोना काल में श्मशान पर लाशों का ढेर लगा हुआ है. सरकार उसे छुपाने का काम कर रही है. लोगों के सामने सही आंकड़े नहीं पेश कर रही हैं. पीएम केयर्स फंड के बारे में सरकार बताने को तैयार नहीं है. बीजेपी को चिता की चिंता नहीं है. उनको चुनाव की चिंता ज्यादा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आईसीयू, वैक्सीन का व्यापक स्तर पर प्रबंध किया जा रहा है.

ईमानदार प्रत्याशी को ही टिकट
जिला पंचायत चुनाव प्रभारी सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है. 2013 में दिल्ली में पॉलीटिकल बैकग्राउंड बना करके सत्ता में आई. उसी तरीके से उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में जमीनी स्तर पर आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दे उठाएगी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूरे 3100 जिला पंचायत सदस्य सीट पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि यूपी में जो धर्म व जाति की राजनीति कर रहे हैं, अब आने वाले दिनों में आम आदमी के मुद्दे की राजनीति होगी. उन्होंने बताया कि यूपी के अंदर अगर कोई गलत कैंडिडेट है तो उसको बड़े राजनैतिक दल टिकट देने को तैयार हैं. उसमें भाजपा, सपा और बसपा शामिल हैं. लेकिन ईमानदार और सामाजिक प्रत्याशी, जो समाज हित में सोचता हो, ऐसे प्रत्याशी को ढूंढना मुश्किल है. लेकिन यूपी में ऐसे प्रत्याशी को ही आम आदमी पार्टी टिकट दे रही है, जो जनता के बारे में अच्छी सोच रखते हैं.

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस पार्टी में फंड की कमी, चुनाव में बीजेपी बहा रही पानी की तरह पैसा'

दिल्ली के विकास की बात यूपी को बताना है
यूपी में धर्म और जाति की राजनीति पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हुदा जरीवाला ने कहा कि हम धर्म की बात नहीं करते. जाति की बात नहीं करते. लेकिन दिल्ली डेवलपमेंट के बात करते हैं. जो जनता के मुद्दे पर राजनीति करती है. धर्म के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी राजनीति नहीं करती है.हुदा जरीवाला ने बताया कि इस चुनाव के माध्यम से गांव गांव और घर-घर तक आम आदमी पार्टी का नाम पहुंचाना है और दिल्ली में जो केजरीवाल सरकार ने काम किया है. उसे यूपी के लोगों को बताना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.