ETV Bharat / state

अस्पताल में मरीजों की लगी लंबी कतार, बुखार से मचा हाहाकार

अलीगढ़ के अस्पतालों में बुखार के मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं. रविवार को OPD बंद रहने से 98 बुखार के मरीज पहुंचे थे. मंगलवार को भी जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखा गया. आंकड़े देख कर स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं.

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 5:35 PM IST

अलीगढ़ में डेंगू के मरीज.
अलीगढ़ में डेंगू के मरीज.

अलीगढ़ः अस्पतालों में बुखार के मरीजों की लंबी कतारें लग रही है. मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई. जिले में कुल 678 लोग बुखार से पीड़ित हैं. 8 डेंगू और मलेरिया के 80 मरीज भी सामने आए हैं. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को जिला मलखान सिंह अस्पताल का जायजा लिया.

जानकारी देते हुए मलेरिया अधिकारी राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि, जिला अस्पताल में प्रतिदिन 80 से लेकर 100 मरीज बुखार की समस्या के चलते आ रहे हैं. इनके इलाज के लिए जिला अस्पताल में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. हॉस्पिटल में बेडों पर मच्छरदानी भी लगा दी गई है. लोगों को गली-गली जाकर जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं लोगों से अपील की गई है कि घरों और आसपास पानी कहीं भी जमा न होने दें. अगर कहीं आस पड़ोस में पानी भरा हुआ है तो गाड़ियों में यूज होने वाला जला हुआ मोबीऑयल पानी में डाल दें. जिससे कि डेंगू मच्छर पैदा न हो पाएं.

अस्पताल में भर्ती मरीज की जांच करते डॉक्टर.
अस्पताल में भर्ती मरीज की जांच करते डॉक्टर.

कोरोना के कहर के बाद बुखार और डेंगू से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है. सरकारी अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में वायरल फीवर के मरीज पहुंच रहे हैं. मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा सहित आसपास के जनपदों में डेंगू बुखार, टाइफाइड का प्रकोप है. जिसे देखते हुए अलीगढ़ जिले में सावधानी बरती जा रही है. जिले में डेंगू के 8 मरीज मिले हैं. जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ बताते हैं कि डेंगू से जनपद में एक भी मौत नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि रोगियों के घर के आस-पास लार्वा रोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है.

अस्पताल के बाहर लगी तीमारदारों की भीड़.
अस्पताल के बाहर लगी तीमारदारों की भीड़.

इसे भी पढ़ें- झांसी में डेंगू और मलेरिया की दस्तक, 19 लोग चपेट में

जिले में सोमवार को 169 मरीज जिला अस्पताल पहुंचे थे. वहीं मंगलवार को दोपहर तक 102 मरीज वायरल फीवर से पीड़ित जिला अस्पताल पहुंचे. हालांकि इन मरीजों की रक्त पट्टिका बनवाई जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र में भी बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है. लोधा गांव के क्षेत्र में ज्यादातर बुखार के मरीज सामने आए हैं. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों का उपचार किया जा रहा है. इसके साथ ही इगलास, अतरौली, बिजौली छर्रा में भी सैकड़ों की संख्या में बुखार के मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद उपाध्याय ने बताया कि सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग हो रही है. लक्षण पाए जाने पर मलेरिया और डेंगू की जांच कराई जा रही है. डॉ. आनंद उपाध्याय ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में दवा मौजूद है और स्थिति नियंत्रण में है.

अलीगढ़ः अस्पतालों में बुखार के मरीजों की लंबी कतारें लग रही है. मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई. जिले में कुल 678 लोग बुखार से पीड़ित हैं. 8 डेंगू और मलेरिया के 80 मरीज भी सामने आए हैं. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को जिला मलखान सिंह अस्पताल का जायजा लिया.

जानकारी देते हुए मलेरिया अधिकारी राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि, जिला अस्पताल में प्रतिदिन 80 से लेकर 100 मरीज बुखार की समस्या के चलते आ रहे हैं. इनके इलाज के लिए जिला अस्पताल में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. हॉस्पिटल में बेडों पर मच्छरदानी भी लगा दी गई है. लोगों को गली-गली जाकर जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं लोगों से अपील की गई है कि घरों और आसपास पानी कहीं भी जमा न होने दें. अगर कहीं आस पड़ोस में पानी भरा हुआ है तो गाड़ियों में यूज होने वाला जला हुआ मोबीऑयल पानी में डाल दें. जिससे कि डेंगू मच्छर पैदा न हो पाएं.

अस्पताल में भर्ती मरीज की जांच करते डॉक्टर.
अस्पताल में भर्ती मरीज की जांच करते डॉक्टर.

कोरोना के कहर के बाद बुखार और डेंगू से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है. सरकारी अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में वायरल फीवर के मरीज पहुंच रहे हैं. मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा सहित आसपास के जनपदों में डेंगू बुखार, टाइफाइड का प्रकोप है. जिसे देखते हुए अलीगढ़ जिले में सावधानी बरती जा रही है. जिले में डेंगू के 8 मरीज मिले हैं. जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ बताते हैं कि डेंगू से जनपद में एक भी मौत नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि रोगियों के घर के आस-पास लार्वा रोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है.

अस्पताल के बाहर लगी तीमारदारों की भीड़.
अस्पताल के बाहर लगी तीमारदारों की भीड़.

इसे भी पढ़ें- झांसी में डेंगू और मलेरिया की दस्तक, 19 लोग चपेट में

जिले में सोमवार को 169 मरीज जिला अस्पताल पहुंचे थे. वहीं मंगलवार को दोपहर तक 102 मरीज वायरल फीवर से पीड़ित जिला अस्पताल पहुंचे. हालांकि इन मरीजों की रक्त पट्टिका बनवाई जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र में भी बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है. लोधा गांव के क्षेत्र में ज्यादातर बुखार के मरीज सामने आए हैं. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों का उपचार किया जा रहा है. इसके साथ ही इगलास, अतरौली, बिजौली छर्रा में भी सैकड़ों की संख्या में बुखार के मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद उपाध्याय ने बताया कि सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग हो रही है. लक्षण पाए जाने पर मलेरिया और डेंगू की जांच कराई जा रही है. डॉ. आनंद उपाध्याय ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में दवा मौजूद है और स्थिति नियंत्रण में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.