अलीगढ़ः अचानक हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद फसल से नाराज किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया. किसानों ने फसलों के नुकसान का प्रशासन से मुआवजे की मांग की. काफी देर तक किसान प्रदर्शन करते रहे, जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और किसानों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया.
![aligarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ali-01-farmers-demonstrate-vis-byte-10052_03012021173324_0301f_1609675404_572.jpg)
मुआवजे की मांग को लेकर लगाया जाम
तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई. इसको लेकर सुबह से ही किसान प्रशासनिक अधिकारियों को स्थिति का मुआयना कराने के लिए फोन कॉल कर रहे थे. जब किसानों की फसल को देखने के लिए कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा, तो मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने इगलास थाना क्षेत्र के गोंडा रोड पर जाम लगा दिया.
बारिश, ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद
किसानों का कहना है कि बारिश ओलावृष्टि से आलू समेत अन्य फसलें बर्बाद हो गईं हैं. किसानों का आरोप है कि उन्हें फसल बीमा का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. प्रशासन की तरफ से उन्हें तमाम तरह की खामियां गिना दी जाती हैं. इसलिए किसान प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.