अलीगढ़ः जनपद में गुरुवार को नगर निगम (Aligarh Municipal Corporation) की लापरवाही से एक 2 साल के बच्चे की नाले में गिरकर मौत हो गई. नाले में बच्चे का शव (child body in drain) बरामद होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है .
घटना थाना बन्नादेवी (Thana Bannadevi) इलाके के मसूदाबाद की है. जहां गुरुवार को मसूदाबाद बस स्टैंड के पास गणेश (2) खेल रहा था. खेलते ही खेलते ही गणेश अचानक गायब हो गया. गायब होने पर परिजनों ने बच्चे के किडनैपिंग की आशंका जताई. बच्चे गायब होने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस की खोजबीन के बाद बच्चे का शव पास के ही नाले से बरामद किया गया. बच्चे का शव मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया. मृतक बच्चे के परिजनों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
स्थानीय निवासी रघुराम ने बताया कि बच्चा खेलते-खेलते नाले में गिर गया. वहीं, परिजनों ने बच्चे के किडनैप होने की आशंका जताई गई थी. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने नाले को ढके जाने को लेकर नगर निगम में शिकायत की थी. इसके बावजूद भी नगर निगम ( Municipal Corporation) द्वारा नाला नहीं ढका गया. उन्होंने कहा कि बच्चे की मौत नगर निगम की लापरवाही से हुई है.
यह भी पढ़ें- कोचिंग गई छात्रा का रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका