अलीगढ़: जिले के एक मंदिर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें नंदी की मूर्ति दूध पीती नजर आ रही है. वहीं, भक्त इसे चमत्कार मानकर बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं और मूर्ति को दूध पिला रहे हैं. जहां एक तरफ लोग चमत्कार मान रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे अंधविश्वास करार दे रहे हैं. हालांकि, पहले भी मंदिरों में भगवान गणेश के दूध पीने का मामला सामने चुका है.
लोधा क्षेत्र के गांव में मूसेपुर में एक 70 साल पुराने महादेव बाबा के मंदिर में सोमवार को सैकड़ों की भीड़ में नंदी बाबा की दूध पीने की चर्चा बनी हुई है. जिसके बाद भक्तों की भीड़ लग रही है. प्रधान सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मूसेपुर निवासी राजपाल सिंह के खेतों में गांव में घुसते ही पुराना महादेव बाबा का एक छोटा सा मंदिर बना हुआ है. जिसमें सैकड़ों महिला, पुरुषों एवं बच्चों का नंदी बाबा को दूध पिलाने की होड़ लगी हुई है. मूसेपुर में लोधा क्षेत्र के और भी कई गांव के लोग दूध पिलाने के लिए पहुंच रहे हैं. सभी भक्त नंदी को अपने हाथों से दूध का भोग देना चाह रहे है. नंदी बाबा के दूध पीने पर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है. नंदी बाबा के मुंह में दूध से भरा चम्मच लगाने पर ही दूध गायब हो जा रहा है.
महादेव मंदिर में रखी नंदी बाबा की मूर्ति दूध पीने की खबर जैसे फैली, बड़ी संख्या में लोग नंदी की मूर्ति को दूध पिलाने और “चमत्कार” देखने के लिए एकत्र हो गए. दूध पीते नंदी की मूर्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 30 सेकंड के वीडियो क्लिप में लोगों को नंदी बाबा की मूर्ति को दूध पिलाते हुए देखा जा सकता है. शिव शंभू का पावन महीना सावन मंगलवार से शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें: जौनपुर: शोभनाथ मंदिर में नंदी महाराज को दूध पिलाने के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब