अलीगढ़ : जिले के टप्पल इलाके में एक युवक रविवार की देर रात प्रेमिका के घर में घुस गया. इसके बाद प्रेमिका के कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. कमरे में प्रेमिका का बेटा भी था. घर की महिला ने यह नजारा देखकर शोर मचा दिया. इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इस पर युवक ने पिस्टल के बल पर बच्चे को बंधक बना लिया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस युवक को समझाने की कोशिश करती रही लेकिन वह मान नहीं रहा था. करीब चार घंटे के ड्रामे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
रात दो बजे कमरे में घुसा युवक : मामला टप्पल इलाके के एक गांव का है. इलाके का युवक हिमालय रविवार की रात दो बजे एक ग्रामीण के मकान में जीने के रास्ते घुस गया. दरोगा राजेश कुमार ने बताया कि कमरे में ग्रामीण की बहू अपनी चाची और बच्चे के साथ सो रही थी. रात में विवाहिता की चाची पानी लेने के लिए कमरे से बाहर निकली तो हिमालय कमरे में दाखिल हो गया. इसके बाद अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. विवाहिता की चाची पानी लेकर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद देख उन्होंने शोर मचा दिया. घर के सभी लोगों के जगने के साथ भीड़ जुट गई. इस पर हिमालय ने खुद को घिरा देखकर पिस्टल के बल पर कमरे में सो रहे प्रेमिका के बेटे को बंधक बना लिया.
यह भी पढ़ें : पुलिस चौकी में सिपाही को नींद आने पर राइफल चुराने का आरोपी गिरफ्तार, कांस्टेबल और दारोगा निलंबित
एक मामले में फरार चल रहा है आरोपी : सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने काफी देर तक हिमालय को आत्मसमर्पण के लिए समझाया लेकिन सुबह तक ड्रामा चलता रहा. हिमालय के पास पिस्टल भी थी. वह बच्चे की हत्या की धमकी दे रहा था. प्रेमिका की चाची के काफी सिफारिश के बाद युवक ने बच्चे को छोड़ दिया. इसके बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. हिमालय ने गांव के अमरपाल सिंह के बेटे को गोली मार दी थी. इसके वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में हिमालय फरार चल रहा था. दरोगा ने बताया कि आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल 32 बोर और कारतूस बरामद किया गया है. वहीं पीड़ित पक्ष ने अभी थाने में तहरीर नहीं दी है.
यह भी पढ़ें : कॉलेज कैंपस में बिरयानी को लेकर हुआ विवाद, छात्र पर युवक ने किया हमला