ETV Bharat / state

पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपाइयों का फूटा गुस्सा, थाने में जमकर किया हंगामा

अलीगढ़ में पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को रिहा करने पर भाजपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में युवक के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई.

जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी
जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 8:44 PM IST

जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी और सीओ ने बताया.

अलीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक युवक ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के लोगों ने सोमवार को थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान थाना प्रभारी के कमरे में रखी कुर्सी बाहर निकाल कर उस पर भारत माता की तस्वीर रख दी. इस बीच थाना प्रभारी प्रवेश राणा से भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की जमकर नोकझोंक हुई. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे भी लगाए.


बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी के मामले में कार्रवाई की मांग की थी. थाना क्वार्सी प्रभारी ने धारा 268, 505 के तहत फेसबुक आईडी के आधार पर गगन कुमार नाम के युवक पर मुकदमा दर्ज किया था. भाजपाइयों का आरोप है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को रिहा कर दिया.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने बताया कि 2 दिन पूर्व थाना क्वार्सी में आकर उन्होंने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर गगन कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन कड़ी कार्रवाई न कर दूसरे दिन ही युवक को बिना मोबाइल जब्त किए ही छोड़ दिया. इसके अलावा फेसबुक पर पीएम मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट को भी डिलीट नहीं करवाया. पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पड़ी के बाद भी पुलिस ने कड़ी कार्रवाई नहीं की. पुलिस जब तक देशद्रोह की धारा लगाकर कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक वह प्रदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को लगता है कि वह गलत काम कर रहे हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज सकती है.

सिविल लाइन सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री पर अशोभनीय टिप्पणी की गई थी. प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को क्वार्सी पुलिस ने उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की थी. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- UCC पर अन्नपूर्णा भारती ने मांगा समर्थन, कहा- गांधी की हठधर्मिता के कारण देश में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक

जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी और सीओ ने बताया.

अलीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक युवक ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के लोगों ने सोमवार को थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान थाना प्रभारी के कमरे में रखी कुर्सी बाहर निकाल कर उस पर भारत माता की तस्वीर रख दी. इस बीच थाना प्रभारी प्रवेश राणा से भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की जमकर नोकझोंक हुई. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे भी लगाए.


बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी के मामले में कार्रवाई की मांग की थी. थाना क्वार्सी प्रभारी ने धारा 268, 505 के तहत फेसबुक आईडी के आधार पर गगन कुमार नाम के युवक पर मुकदमा दर्ज किया था. भाजपाइयों का आरोप है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को रिहा कर दिया.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने बताया कि 2 दिन पूर्व थाना क्वार्सी में आकर उन्होंने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर गगन कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन कड़ी कार्रवाई न कर दूसरे दिन ही युवक को बिना मोबाइल जब्त किए ही छोड़ दिया. इसके अलावा फेसबुक पर पीएम मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट को भी डिलीट नहीं करवाया. पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पड़ी के बाद भी पुलिस ने कड़ी कार्रवाई नहीं की. पुलिस जब तक देशद्रोह की धारा लगाकर कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक वह प्रदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को लगता है कि वह गलत काम कर रहे हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज सकती है.

सिविल लाइन सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री पर अशोभनीय टिप्पणी की गई थी. प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को क्वार्सी पुलिस ने उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की थी. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- UCC पर अन्नपूर्णा भारती ने मांगा समर्थन, कहा- गांधी की हठधर्मिता के कारण देश में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.