ETV Bharat / state

WATCH: फीस जमा करने जा रहे छात्रों को दबंगों ने दी तालिबानी सजा

अलीगढ़ में एक बार फिर एक वायरल वीडियो की चर्चा तेज हो गई. जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर एक भट्टे पर दो किशोरों को आपस में बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है.

aligarh viral video
aligarh viral video
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 9:45 AM IST

पिटाई का वायरल वीडियो.

अलीगढ़ः जिले में एक बार फिर दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है. इनमें कई मामले ऐसे थे, जिनमें दबंग बेखौफ तालिबानी सजा देते नजर आ रहे हैं. इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसी कड़ी अब एक और मामला जुड़ गया है. हरदुआगंज थाना इलाके के साधु आश्रम के निकट एक भट्टे पर दो किशोरों को बांध कर बेरहमी से पीटा गया. इसका वीडियो वायरल हुआ है, तो वहीं पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की.

वायरल वीडियो एक माह पुराना बताया जा रहा है. इसमें अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके के साधु आश्रम के निकट एक ईंट भट्ठे पर 2 युवकों को बांधकर बेल्ट से जमकर पीटा गया. वीडियो में 2 किशोर को आपस में बांधकर दो युवक उन्हें बेरहमी से पीट रहे हैं. परिजनों के अनुसार, 30 जून को किशोर आईटीआई का प्रवेश शुल्क जमा करने जा रहे थे. इस दौरान ईंट भट्ठे के पास पहले से मौजूद गोविंद, देव और जितेंद्र ने उन्हें पकड़ लिया. उन्होंने दोनों को गमछे से आपस में बांधकर बेल्ट और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा.

आरोप है कि उन्होंने इनके जेब में रखे प्रवेश शुल्क के पैसे भी छीन लिए. साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. परिजनों का आरोप है कि इस मामले में स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद 1 जुलाई को पीड़ित पक्ष ने डाक के जरिए पुलिस से फिर शिकायत की. इस पर थाना पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया. लेकिन, रिपोर्ट दर्ज नहीं की.

परिजनों का कहना है कि उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए 27 जुलाई को फिर से तहरीर दी. इसकी जानकारी होने पर आरोपियों ने मंगलवार को एक पीड़ित छात्र को पकड़कर फिर से पीटा. इस बीच जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जाकर पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और मामले की जांच शुरू की. बता दें कि इससे पहले अलीगढ़ का एक और वीडियो चर्चा में था. इसमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के हॉस्टल में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी. साथ ही उससे नाक भी रगड़वाया गया था. वहीं, जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस पर जमकर हंगामा हुआ था. गौरतलब है कि सिर्फ अलीगढ़ ही ऐसे ढेरों मामले वायरल वीडियो के रूप में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आते रहते हैं.

ये भी पढ़ेंः AMU में युवक की पिटाई का मामला: राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने दारोगा से कहा, फरहान का एनकाउंटर कर दो

पिटाई का वायरल वीडियो.

अलीगढ़ः जिले में एक बार फिर दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है. इनमें कई मामले ऐसे थे, जिनमें दबंग बेखौफ तालिबानी सजा देते नजर आ रहे हैं. इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसी कड़ी अब एक और मामला जुड़ गया है. हरदुआगंज थाना इलाके के साधु आश्रम के निकट एक भट्टे पर दो किशोरों को बांध कर बेरहमी से पीटा गया. इसका वीडियो वायरल हुआ है, तो वहीं पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की.

वायरल वीडियो एक माह पुराना बताया जा रहा है. इसमें अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके के साधु आश्रम के निकट एक ईंट भट्ठे पर 2 युवकों को बांधकर बेल्ट से जमकर पीटा गया. वीडियो में 2 किशोर को आपस में बांधकर दो युवक उन्हें बेरहमी से पीट रहे हैं. परिजनों के अनुसार, 30 जून को किशोर आईटीआई का प्रवेश शुल्क जमा करने जा रहे थे. इस दौरान ईंट भट्ठे के पास पहले से मौजूद गोविंद, देव और जितेंद्र ने उन्हें पकड़ लिया. उन्होंने दोनों को गमछे से आपस में बांधकर बेल्ट और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा.

आरोप है कि उन्होंने इनके जेब में रखे प्रवेश शुल्क के पैसे भी छीन लिए. साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. परिजनों का आरोप है कि इस मामले में स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद 1 जुलाई को पीड़ित पक्ष ने डाक के जरिए पुलिस से फिर शिकायत की. इस पर थाना पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया. लेकिन, रिपोर्ट दर्ज नहीं की.

परिजनों का कहना है कि उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए 27 जुलाई को फिर से तहरीर दी. इसकी जानकारी होने पर आरोपियों ने मंगलवार को एक पीड़ित छात्र को पकड़कर फिर से पीटा. इस बीच जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जाकर पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और मामले की जांच शुरू की. बता दें कि इससे पहले अलीगढ़ का एक और वीडियो चर्चा में था. इसमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के हॉस्टल में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी. साथ ही उससे नाक भी रगड़वाया गया था. वहीं, जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस पर जमकर हंगामा हुआ था. गौरतलब है कि सिर्फ अलीगढ़ ही ऐसे ढेरों मामले वायरल वीडियो के रूप में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आते रहते हैं.

ये भी पढ़ेंः AMU में युवक की पिटाई का मामला: राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने दारोगा से कहा, फरहान का एनकाउंटर कर दो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.