अलीगढ़: जनपद के लोधा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मथुरा के एक युवक ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए पुलिस का सहारा लिया. आरोपी युवक ने विस्फोट में प्रयुक्त की जाने वाली कैंडिल्स को बैग में रख कर विरोधियों को फंसाने के लिए डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर पुलिस ने विस्फोट में प्रयुक्त होने वाली कैंडिल्स को लोधा ब्लॉक के पास स्वर्ण भूमि गेस्ट हाउस के सामने बरामद कर लिया. विस्फोटक बरामद होने से खुफिया एजेंसी सतर्क हो गई. एसएसपी और एसपी सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए.
विपक्षियों को फंसाने के लिए रखा विस्फोटक पदार्थ
थाना लोधा क्षेत्र के दिल्ली-कानपुर हाईवे पर मंगलवार की देर रात डायल 112 पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक बैग में विस्फोट में प्रयुक्त होने वाली कैंडिल्स लेकर जा रहे हैं. मौके पर पीआरवी 742, लेपर्ड और लोधा पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस लोधा ब्लॉक के पास स्वर्ण भूमि गेस्ट हाउस के सामने बैग मिल गया. जब पुलिस ने बैग खोला तो उसमें विस्फोट में प्रयोग होने वाली 9 कैंडिल्स बरामद हुईं. मौके पर एसपी के साथ यूपी एटीएस की टीम भी पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने सूचना देने वाले युवक की जांच पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकलकर आ गया. घटना में एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि मथुरा के नौह झील क्षेत्र का रहने वाला चांद कुरैशी अपने विपक्षी लोगों से एक गैरेज को लेकर झगड़ा हुआ था. वह अपने विरोधियों को फंसाने के लिए पुलिस के 112 नंबर पर गलत सूचना दी थी.
विस्फोटक कैंडिल्स बरामद
एसएसपी कला निधि ने बताया कि डायल 112 नंबर पर सूचना मिली थी कि लोधा क्षेत्र में सड़क के किनारे बाइक सवार 2 युवकों द्वारा एक बैग फेंका गया है. जिसमें संदिग्ध वस्तु हो सकती हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा बैग को चेक किया गया. जिसमें वायर और विस्फोटक कैंडिल्स बरामद हुई. एसएसपी ने बताया कि घटना को लेकर विस्तृत जांच की गई. जब कॉलर की पहचान कराई गई तो उसने अपना नाम पता झूठा दर्शाया था. साथ ही अपने विरोधियों को फंसाने के लिए पुलिस के 112 नंबर पर सूचना दी थी. डायल 112 को कॉल करने वाले का नाम चांद कुरैशी है. आरोपी युवक मथुरा जनपद के नौ झील का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी युवक चांद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें- Crime News : सीन रीक्रिएशन से जुटाए गए महिला कांस्टेबल के साथ हुई घटना के साक्ष्य, सरयू एक्सप्रेस में खून से लथपथ मिली थी आरक्षी
यह भी पढ़ें- ग्रह क्लेश में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, फिल्मी अंदाज में पुलिस ने बचाया