ETV Bharat / state

दारोगा की गोली से महिला की मौत का मामला: आरोपी गिरफ्तार, थाने में पिस्टल चेक करते समय चल गई थी गोली - अलीगढ़ में दारोगा की गोली से घायल महिला की मौत

अलीगढ़ में दारोगा की गोली लगने से घायल महिला की मौत मामले (Woman Death from Sub Inspector Bullet) में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला की घटना के पांच दिन बाद मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 4:52 PM IST

महिला की गोली से मौत मामले में आरोपी दारोगा गिफ्तार

अलीगढ़: जिले में दारोगा की गोली से महिला की मौत मामले में आरोपी दारोगा को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. 8 दिसंबर को शहर के थाना कोतवाली में महिला पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए अपने बेटे के साथ पहुंची थी. इस समय दारोगा की सरकारी पिस्टल से गोली लग गई. महिला को गंभीर अवस्था में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. घटना के पांच दिन बाद महिला की 13 दिसंबर को मौत हो गई.

अलीगढ़ शहर के थाना कोतवाली में बीते 8 दिसंबर को इशरत निगार (55) नाम की एक महिला अपने बेटे के साथ पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए थाने पर गई थी. इस दौरान वहां पर मौजूद भुजपुरा चौकी प्रभारी मनोज शर्मा अपनी सरकारी पिस्टल चेक करने लगे. इस दौरान पिस्तौल से अचानक हुए फायर से पास में खड़ी इशरत निगार के सिर में गोली लग गई थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. 5 दिन बाद यानी 13 दिसंबर को इशरत निगार की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया और जमकर हंगामा हुआ. मृतक महिला के बेटे की तहरीर पर लापरवाह दारोगा मनोज शर्मा के विरुद्ध धारा 307 के तहत थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया. फिलहाल दारोगा अभी फरार चल रहा है. वहीं, इसी मामले में थाने के एक मुंशी को जेल भेज दिया गया है.

इस मामले में एसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि 8 दिसंबर की घटना को लेकर एक खबर काफी प्रचलित थी. इसमें एक दारोगा की पिस्टल से महिला के जख्मी होने और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु होने की खबर प्रसारित हो रही थी. उस संबंध में आरोपी दारोगा मनोज कुमार घटना के बाद से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी था. सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में विवेचना प्रचलित है.

महिला की गोली से मौत मामले में आरोपी दारोगा गिफ्तार

अलीगढ़: जिले में दारोगा की गोली से महिला की मौत मामले में आरोपी दारोगा को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. 8 दिसंबर को शहर के थाना कोतवाली में महिला पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए अपने बेटे के साथ पहुंची थी. इस समय दारोगा की सरकारी पिस्टल से गोली लग गई. महिला को गंभीर अवस्था में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. घटना के पांच दिन बाद महिला की 13 दिसंबर को मौत हो गई.

अलीगढ़ शहर के थाना कोतवाली में बीते 8 दिसंबर को इशरत निगार (55) नाम की एक महिला अपने बेटे के साथ पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए थाने पर गई थी. इस दौरान वहां पर मौजूद भुजपुरा चौकी प्रभारी मनोज शर्मा अपनी सरकारी पिस्टल चेक करने लगे. इस दौरान पिस्तौल से अचानक हुए फायर से पास में खड़ी इशरत निगार के सिर में गोली लग गई थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. 5 दिन बाद यानी 13 दिसंबर को इशरत निगार की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया और जमकर हंगामा हुआ. मृतक महिला के बेटे की तहरीर पर लापरवाह दारोगा मनोज शर्मा के विरुद्ध धारा 307 के तहत थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया. फिलहाल दारोगा अभी फरार चल रहा है. वहीं, इसी मामले में थाने के एक मुंशी को जेल भेज दिया गया है.

इस मामले में एसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि 8 दिसंबर की घटना को लेकर एक खबर काफी प्रचलित थी. इसमें एक दारोगा की पिस्टल से महिला के जख्मी होने और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु होने की खबर प्रसारित हो रही थी. उस संबंध में आरोपी दारोगा मनोज कुमार घटना के बाद से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी था. सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में विवेचना प्रचलित है.

यह भी पढ़ें: Watch Video : दरोगा की पिस्टल से चली गोली, पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आई महिला के सिर में जा लगी

यह भी पढ़ें: दारोगा पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित, आरक्षी को भेजा गया जेल, महिला की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में दारोगा की गोली से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, फरार आरोपी दारोगा पर 20 हजार का इनाम घोषित

यह भी पढ़ें: थाने में महिला की मौत का मामला : सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क बोले- थानों में बाजार लगाकर लूट, पीड़ित परिजनों से मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल

Last Updated : Dec 16, 2023, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.