ETV Bharat / state

पति ने 27 साल बाद पत्नी को घर से निकाल दिया, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान - husband evicts wife from home in aligarh

अलीगढ़ में पति पत्नी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. पति ने 27 साल बाद पत्नी को घर से निकाल दिया. इसके बाद पीड़िता पति के खिलाफ केस दर्ज कराने थाने पहुंची. वजह भी ऐसी है कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 6:34 PM IST

अलीगढ़ में पति ने पत्नी को घर से निकाला

अलीगढ़: जिले में शादी के 27 साल बाद बच्चे पैदा नहीं होने पर पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया. महिला थाने में शिकायत लेकर पहुंची. पीड़िता पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे पैदा नहीं होने के चलते मारपीट कर घर से निकाल दिया. अब उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ शादी कर रहा है. जबकि, उसने बच्चे पैदा नहीं होने पर अपने पति से कहा कि वह उसकी छोटी बहन से शादी कर ले. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामले की जांच-पड़ताल करते हुए तफ्तीश में जुट गई है.

थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव आलमपुर में एक शख्स का हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है. आलमपुर गांव की शकुंतला देवी शादी के 27 साल बाद पति के खिलाफ थाने पर लिखित शिकायत लेकर पहुंची थी. शकुंतला देवी का आरोप है कि उसकी शादी 27 साल पहले थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी एक व्यक्ति के साथ हुई थी. शादी के एक-दो साल तो उसके पति और ससुरालीजनों ने उसको ठीक-ठाक रखा. लेकिन, इस दौरान उसके बच्चे पैदा नहीं होने पर पति और सुसरालीजनों ने उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया.

पति और ससुरालीजनों द्वारा लगातार किए गए उत्पीड़न की बात उसने अपने मायके पक्ष के लोगों को बताई. लेकिन, बावजूद इसके परेशान किए जाने का यह सिलसिला 27 साल से उसके साथ चला आ रहा है. वहीं, शकुंतला देवी का कहना है कि बच्चे पैदा नहीं होने पर उसने पति से कहा था कि जब उसको बच्चे पैदा नहीं हो रहे हैं तो वह उसकी बहन के साथ शादी कर ले, या फिर अनाथ आश्रम से बच्चा गोद ले ले. लेकिन, उसने दोनों बातों को मानने से मना कर दिया. अब वह किसी दूसरी महिला के साथ शादी करने की बात कर रहा है.

जब शकुंतला को दूसरी शादी की बात पता चली तो उसने इसका विरोध किया. यही वजह है विरोध करने पर उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और घर की दहलीज से धक्का देते हुए बाहर निकाल दिया. इसके बाद शकुंतला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की. थाना अकराबाद प्रभारी जगदीश प्रसाद ने पीड़िता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें: महिला सिपाही कराना चाहती है लिंग परिवर्तन, डीजीपी को लिखा पत्र, कहा- मैं लड़का बनना चाहती हूं

अलीगढ़ में पति ने पत्नी को घर से निकाला

अलीगढ़: जिले में शादी के 27 साल बाद बच्चे पैदा नहीं होने पर पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया. महिला थाने में शिकायत लेकर पहुंची. पीड़िता पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे पैदा नहीं होने के चलते मारपीट कर घर से निकाल दिया. अब उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ शादी कर रहा है. जबकि, उसने बच्चे पैदा नहीं होने पर अपने पति से कहा कि वह उसकी छोटी बहन से शादी कर ले. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामले की जांच-पड़ताल करते हुए तफ्तीश में जुट गई है.

थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव आलमपुर में एक शख्स का हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है. आलमपुर गांव की शकुंतला देवी शादी के 27 साल बाद पति के खिलाफ थाने पर लिखित शिकायत लेकर पहुंची थी. शकुंतला देवी का आरोप है कि उसकी शादी 27 साल पहले थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी एक व्यक्ति के साथ हुई थी. शादी के एक-दो साल तो उसके पति और ससुरालीजनों ने उसको ठीक-ठाक रखा. लेकिन, इस दौरान उसके बच्चे पैदा नहीं होने पर पति और सुसरालीजनों ने उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया.

पति और ससुरालीजनों द्वारा लगातार किए गए उत्पीड़न की बात उसने अपने मायके पक्ष के लोगों को बताई. लेकिन, बावजूद इसके परेशान किए जाने का यह सिलसिला 27 साल से उसके साथ चला आ रहा है. वहीं, शकुंतला देवी का कहना है कि बच्चे पैदा नहीं होने पर उसने पति से कहा था कि जब उसको बच्चे पैदा नहीं हो रहे हैं तो वह उसकी बहन के साथ शादी कर ले, या फिर अनाथ आश्रम से बच्चा गोद ले ले. लेकिन, उसने दोनों बातों को मानने से मना कर दिया. अब वह किसी दूसरी महिला के साथ शादी करने की बात कर रहा है.

जब शकुंतला को दूसरी शादी की बात पता चली तो उसने इसका विरोध किया. यही वजह है विरोध करने पर उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और घर की दहलीज से धक्का देते हुए बाहर निकाल दिया. इसके बाद शकुंतला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की. थाना अकराबाद प्रभारी जगदीश प्रसाद ने पीड़िता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें: महिला सिपाही कराना चाहती है लिंग परिवर्तन, डीजीपी को लिखा पत्र, कहा- मैं लड़का बनना चाहती हूं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.