अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(Aligarh Muslim University) में बुधवार रात क्रिकेट मैच के दौरान हुए झगड़े में आरोपी छात्र शोभित के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक्शन लिया है. आरोपी बीटेक के छात्र शोभित सिंह को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, प्रॉक्टर ऑफिस की तरफ से थाना सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज कराई गई है. हालांकि आरोपी छात्र को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस घटना से नाराज छात्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) से शोभित सिंह को निष्कासित करने की मांग कर रहे हैं.
एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली(AMU Proctor Wasim Ali) ने बताया कि निष्कासन के लिए एक प्रोसेस फॉलो करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द आरोपी छात्र पर निष्कासन को लेकर टेक्निकल ग्राउंड पर एक्शन लिया जाएगा. वहीं, पीड़ित छात्र साजिद की हालत गंभीर है, जिसका इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज(JN Medical College) में चल रहा है. साजिद के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं.
एएमयू छात्रों ने शोभित सिंह के निष्कासन की मांग कर रहे हैं. शोध छात्र जैद शेरवानी ने बताया कि शोभित सिंह ने गलत किया है और शोभित के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन एक्शन ले. विश्वविद्यालय से शोभित को रस्टिकेट (निष्कासन) किया जाए. वहीं, छात्र कुंवर मोहम्मद अहमद ने बताया कि साजिद को जान से मारने को लेकर हमला किया गया. उसकी हालत नाजुक है. कुंवर मोहम्मद ने बताया कि छात्र शोभित का निलंबन नहीं बल्कि रस्टीकेशन चाहते हैं. इस घटना को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(Aligarh Muslim University) में माहौल गरमा गया है.
पढ़ेंः AMU में छात्रों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, एक छात्र गंभीर