अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 की तत्परता से जांच की जा रही है. कोरोना वायरस के मरीजों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी आवश्यक चिकित्सकिय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. लॉकडाउन के बावजूद जेएन मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सुविधाओं को बन्द नहीं किया गया है.
जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी ने बताया कि यहां अब तक 5246 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है. 30 अप्रैल तक ट्रामा व इमरजेंसी विभाग में 66 में से 16 मरीजों को भर्ती किया गया, जो विभिन्न बीमारियों से पीड़ित थें. इनमें से 14 मरीजों के नमूने कोविड-19 की जांच के लिए गए थे. मेडिकल कॉलेज के महिला रोग विभाग में भी 21 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 10 मरीजों का आपरेशन कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुसार किया गया है.
7 कोरोना पॉजिटिव का इलाज जारी
प्रोफेसर ने बताया कि 33 मरीजों को बुखार होने पर भर्ती किया गया, जिसमें से 21 के नमूने कोविड-19 की जांच के लिए गए हैं. मेडिकल कालेज के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में 13 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं, सभी का इलाज चल रहा है. वहीं, वार्ड में भर्ती 6 मरीजों की जांच रिर्पोट आने वाली है. इसके आज एक मरीज की कोरोना जांच रिर्पोट नेगेटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया. वह एम्स से रेफर किया गया था. बता दें, मेडिकल कॉलेज के सभी वर्क स्टेशनों में पीपीई कीट उपलब्ध कराए गए हैं, जहां हर दिन 250 पीपीई कीट का उपयोग किया जा रहा है.