अलीगढ़: थाना लोधा क्षेत्र की पीआरवी वैन झगड़े की सूचना पर शादी समारोह में पहुंची थी. इस दौरान शादी में सिपाही की पिस्टल चोरी हो गई. पिस्टल चोरी का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल सिपाही ने पिस्टल चोरी का मामला दर्ज करा दिया है.
क्या है पूरा मामला:
- मामला थाना खैर इलाके का है.
- शादी में झगड़े की सूचना पर थाना लोधा की पीआरवी वैन मौके पर पहुंची थी.
- झगड़ने वालों का बीच-बचाव करने के दौरान किसी ने सिपाही की पिस्टल चोरी कर ली.
- झगड़ा शांत होने के दौरान सिपाही का ध्यान पिस्टल पर गया तो वह घबरा गया.
- इसकी सूचना उसने अपने उच्च अधिकारियों को दे दी है.
थाना लोधा क्षेत्र की पीआरवी वैन थी. थाना खैर में एक इवेंट आया था. उसमें दो पक्ष लड़ रहे थे वहां पीआरवी वैन गई थी. इस दौरान उस भीड़ में सिपाही की पिस्टल चोरी हो गयी. इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.
-मणिलाल पाटीदार, पुलिस अधीक्षक