ETV Bharat / state

अलीगढ़: कांग्रेसियों ने थाने में दी तहरीर, भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट करने का आरोप

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया. कांग्रेसियों ने कांग्रेस नेता विनोद पांडे के साथ पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की.

congress accuses bjp workers of assaulting
भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप.
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 8:55 PM IST

अलीगढ़: कांग्रेस नेता विनोद पांडे के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आज इस मामले में महानगर अध्यक्ष परवेज अहमद सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता थाना देलही गेट पहुंचे. थाने पहुंचकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया. उन्होंने थाने पहुंच कर पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता और पूर्व महापौर शकुंतला भारती के इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद पांडे की पिटाई की गई.

बता दें कि रघुराज सिंह के विवादास्पद बयान को लेकर विनोद पांडे ने हाई कोर्ट में केस कर रखा है, जिसको लेकर विनोद पांडे ने आरोप लगाया है कि रघुराज सिंह के पुत्र के साथियों द्वारा और भाजपा नेता शकुंतला भारती के इशारे पर मारपीट की गई है.

मंगलवार को थाना दिल्ली गेट के खटीकान इलाके में हुई घटना पर कांग्रेस नेता विनोद पांडे पहुंचे थे और पीड़ित परिवार को न्याय दिए जाने को लेकर आवाज उठाई थी. इस पर भाजपा नेता और पूर्व महापौर शकुंतला भारती से तकरार भी हुई थी. उसके बाद विनोद पांडे की मौके पर ही पिटाई कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस हस्तक्षेप के चलते विनोद पांडे को बचा लिया गया था.

कांग्रेस नेता विनोद पांडे ने बताया कि विस्फोट वाली जगह पर वे पीड़ित परिवार को देखने गए थे. वहां उन्हें भाजपा की नेता शकुंतला भारती ने अंदर जाने से रोक दिया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पूर्व महापौर के उकसाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि उस समय पुलिस मौजूद थी और वह मूकदर्शक बनी रही.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़: इंसाफ मांगने पहुंचे कांग्रेसी नेता की हुई पिटाई, वीडियो वायरल

विनोद पांडे ने कहा कि जब मेरे साथ मारपीट हो गई, तब पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुझे बचाया. उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में आज थाना देहली गेट में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. अगर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज करती तो पार्टी के आदेश पर संघर्ष किया जाएगा.

अलीगढ़: कांग्रेस नेता विनोद पांडे के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आज इस मामले में महानगर अध्यक्ष परवेज अहमद सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता थाना देलही गेट पहुंचे. थाने पहुंचकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया. उन्होंने थाने पहुंच कर पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता और पूर्व महापौर शकुंतला भारती के इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद पांडे की पिटाई की गई.

बता दें कि रघुराज सिंह के विवादास्पद बयान को लेकर विनोद पांडे ने हाई कोर्ट में केस कर रखा है, जिसको लेकर विनोद पांडे ने आरोप लगाया है कि रघुराज सिंह के पुत्र के साथियों द्वारा और भाजपा नेता शकुंतला भारती के इशारे पर मारपीट की गई है.

मंगलवार को थाना दिल्ली गेट के खटीकान इलाके में हुई घटना पर कांग्रेस नेता विनोद पांडे पहुंचे थे और पीड़ित परिवार को न्याय दिए जाने को लेकर आवाज उठाई थी. इस पर भाजपा नेता और पूर्व महापौर शकुंतला भारती से तकरार भी हुई थी. उसके बाद विनोद पांडे की मौके पर ही पिटाई कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस हस्तक्षेप के चलते विनोद पांडे को बचा लिया गया था.

कांग्रेस नेता विनोद पांडे ने बताया कि विस्फोट वाली जगह पर वे पीड़ित परिवार को देखने गए थे. वहां उन्हें भाजपा की नेता शकुंतला भारती ने अंदर जाने से रोक दिया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पूर्व महापौर के उकसाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि उस समय पुलिस मौजूद थी और वह मूकदर्शक बनी रही.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़: इंसाफ मांगने पहुंचे कांग्रेसी नेता की हुई पिटाई, वीडियो वायरल

विनोद पांडे ने कहा कि जब मेरे साथ मारपीट हो गई, तब पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुझे बचाया. उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में आज थाना देहली गेट में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. अगर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज करती तो पार्टी के आदेश पर संघर्ष किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.