ETV Bharat / state

'कांग्रेस पार्टी में फंड की कमी, चुनाव में बीजेपी बहा रही पानी की तरह पैसा' - congress leader vivek bansal targeted bjp

कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल अलीगढ़ जिले में रेलवे रोड स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक करने पहुंचे. जहां उन्होंने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में फंड की कमी है और सत्तारूढ़ बीजेपी चुनाव में पानी की तरह पैसा बहा रही है.

हरियाणा प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल.
हरियाणा प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल.
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:17 PM IST

अलीगढ़: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कमजोर पड़ने के सवाल पर कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने कहा कि जो गरजते हैं वे बरसते नहीं है. हमारे साधन बहुत सीमित है. कांग्रेस पार्टी आर्थिक कठिनाइयों से गुजर रही है. लेकिन पश्चिम बंगाल के परिणाम सुखद होंगे और एक नई ऊर्जा कांग्रेस में संचालित होगी. गुरुवार को विवेक बंसल रेलवे रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक करने आये थे.

जानकारी देते कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल.

'कांग्रेस पार्टी में फंड की कमी'
कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी में फंड की कमी है और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पानी की तरह पैसा बहा रही है. इसका जीता जागता उदाहरण है कि हर जगह भाजपा का हाईटेक ऑफिस बन गया है. उन्होंने बताया कि भाजपा का केंद्रीय कार्यालय तीन हजार करोड़ रुपए बनाने में लग गए. वहीं कांग्रेस का कार्यालय आधा अधूरा पड़ा है.

'कांग्रेस ने सत्ता में रहते आपाधापी नहीं मचाई'
जब कांग्रेस के 70 साल सत्ता में रहने की बात कही गई तो विवेक बंसल ने बताया कि हमने सत्ता में रहते हुए आपा धापी नहीं मचाई थी. उन्होंने बताया कि मीडिया कई चीजें उजागर नहीं कर रहा है. लेकिन जब बीजेपी सत्ता से जाएगी तो लोगों को अचंभित होने वाली चीजें पता चलेंगी कि बीजेपी की सत्ता में क्या-क्या खेल होता है.

'यूपी में 31 साल से सत्ता से बाहर है कांग्रेस'
अलीगढ़ का कांग्रेस कार्यालय भी बदहाल स्थिति में है. दीवारों पर कई सालों से पुताई तक नहीं हुई है. वही तस्वीरें भी बेनूर हो गई है. इस पर विवेक बंसल ने कहा कि हमारी जवाबदेही है. लेकिन आर्थिक कठिनाई के चलते कार्यालय को अच्छा नहीं बना पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यूपी में कांग्रेस 31 साल से सत्ता में नहीं है. इसके बाद भी हम लोग अपनी गाड़ी चला रहे हैं. यह अपने आप में प्रशंसनीय है और जल्द ही रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय का जीर्णोधार कराया जाएगा.

'राफेल मामले में सीबीआई जांच हो'
राफेल मामले में बिचौलिये द्वारा कमीशन बाजी के मामले में विवेक बंसल ने कहा कि बीजेपी पूरे मामले को नकार रही है. अगर बीजेपी ईमानदार है तो पूरे मामले की सीबीआई जांच कराएं. लोगों के दिमाग से राफेल का संशय दूर करना बहुत जरूरी है.

'बीजेपी सरकार केवल इलेक्शन मोड में काम कर रही है'
उन्होंने कहा कि एक तरफ देश में कोरोना वायरस फैल रहा है तो वही सरकार पंचायत चुनाव में लगी है और विवेक बंसल ने कहा कि मास्क को सभी जनता में बांटा जाएं. कांग्रेस शासन के समय में कॉलरा, प्लेग जैसी बीमारी के वैक्सीन निशुल्क लगे थे. भाजपा सरकार सिर्फ इलेक्शन मोड में काम कर रही है. इलेक्शन इनकी प्राथमिकता में है.

इसे भी पढे़ं - तड़प-तड़पकर मर गईं पूर्व जिला जज की पत्नी, लेने नहीं आई एंबुलेंस

अलीगढ़: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कमजोर पड़ने के सवाल पर कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने कहा कि जो गरजते हैं वे बरसते नहीं है. हमारे साधन बहुत सीमित है. कांग्रेस पार्टी आर्थिक कठिनाइयों से गुजर रही है. लेकिन पश्चिम बंगाल के परिणाम सुखद होंगे और एक नई ऊर्जा कांग्रेस में संचालित होगी. गुरुवार को विवेक बंसल रेलवे रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक करने आये थे.

जानकारी देते कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल.

'कांग्रेस पार्टी में फंड की कमी'
कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी में फंड की कमी है और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पानी की तरह पैसा बहा रही है. इसका जीता जागता उदाहरण है कि हर जगह भाजपा का हाईटेक ऑफिस बन गया है. उन्होंने बताया कि भाजपा का केंद्रीय कार्यालय तीन हजार करोड़ रुपए बनाने में लग गए. वहीं कांग्रेस का कार्यालय आधा अधूरा पड़ा है.

'कांग्रेस ने सत्ता में रहते आपाधापी नहीं मचाई'
जब कांग्रेस के 70 साल सत्ता में रहने की बात कही गई तो विवेक बंसल ने बताया कि हमने सत्ता में रहते हुए आपा धापी नहीं मचाई थी. उन्होंने बताया कि मीडिया कई चीजें उजागर नहीं कर रहा है. लेकिन जब बीजेपी सत्ता से जाएगी तो लोगों को अचंभित होने वाली चीजें पता चलेंगी कि बीजेपी की सत्ता में क्या-क्या खेल होता है.

'यूपी में 31 साल से सत्ता से बाहर है कांग्रेस'
अलीगढ़ का कांग्रेस कार्यालय भी बदहाल स्थिति में है. दीवारों पर कई सालों से पुताई तक नहीं हुई है. वही तस्वीरें भी बेनूर हो गई है. इस पर विवेक बंसल ने कहा कि हमारी जवाबदेही है. लेकिन आर्थिक कठिनाई के चलते कार्यालय को अच्छा नहीं बना पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यूपी में कांग्रेस 31 साल से सत्ता में नहीं है. इसके बाद भी हम लोग अपनी गाड़ी चला रहे हैं. यह अपने आप में प्रशंसनीय है और जल्द ही रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय का जीर्णोधार कराया जाएगा.

'राफेल मामले में सीबीआई जांच हो'
राफेल मामले में बिचौलिये द्वारा कमीशन बाजी के मामले में विवेक बंसल ने कहा कि बीजेपी पूरे मामले को नकार रही है. अगर बीजेपी ईमानदार है तो पूरे मामले की सीबीआई जांच कराएं. लोगों के दिमाग से राफेल का संशय दूर करना बहुत जरूरी है.

'बीजेपी सरकार केवल इलेक्शन मोड में काम कर रही है'
उन्होंने कहा कि एक तरफ देश में कोरोना वायरस फैल रहा है तो वही सरकार पंचायत चुनाव में लगी है और विवेक बंसल ने कहा कि मास्क को सभी जनता में बांटा जाएं. कांग्रेस शासन के समय में कॉलरा, प्लेग जैसी बीमारी के वैक्सीन निशुल्क लगे थे. भाजपा सरकार सिर्फ इलेक्शन मोड में काम कर रही है. इलेक्शन इनकी प्राथमिकता में है.

इसे भी पढे़ं - तड़प-तड़पकर मर गईं पूर्व जिला जज की पत्नी, लेने नहीं आई एंबुलेंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.