अलीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो शनिवार को जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फाइनल मेनिफेस्टो महिलाओं पर केंद्रित होगा. दरअसल, गुरुवार देर शाम सलमान खुर्शीद अलीगढ़ पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि मैं अलीगढ़ में ही पैदा हुआ था और अलीगढ़ में ही मेनिफेस्टो की मीटिंग कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई परमानेंट शत्रु और दोस्त नहीं होता है. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी पर चली गोली पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसी घटना हुई है तो इसकी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोग अपनी बात रखते हैं. भले ही उसको पसंद किया जाए या नापसंद.
लेकिन राजनीति को हिंसा से नहीं जोड़ा जा सकता और अगर जो राजनीति में हिंसा करता है वो देश का गद्दार है. वहीं, सलमान खुर्शीद टप्पल के नूरपुर गांव भी गए. उन्होंने कहा कि युवाओं, महिलाओं, किसानों के मुद्दे को मेनिफेस्टो में उठाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम दोनों एक-दूसरे के भाई-बंधु बन कर रहे हैं. लेकिन अब भाईचारे को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. यह निंदनीय है. इस देश को सुरक्षित रखना है. देश को आगे बढ़ाना है और इसमें इकट्ठे होकर काम करने की जरूरत है. एक-दूसरे को परिवार का सदस्य समझ कर काम करना होगा.
इधर, सूबे में कानून-व्यवस्था को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा कि इतना हंसाना नहीं चाहिए कि आदमी रो पड़े. प्रदेश में बालिकाओं के साथ गलत हो रहा है. फर्रुखाबाद की घटना का उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि रोज किसी न किसी समाज की बालिका के उत्पीड़न का मामला सामने आ रहा है. यह बहुत क्रूर मजाक हो गया कि कानून-व्यवस्था को अच्छा बताया जाता है.
वहीं, महंगाई के मुद्दे पर खुर्शीद ने कहा कि लोगों की कमर टूट गई है, जो वंचित समाज है वो ज्यादा प्रभावित हैं. दुनिया कह रही है कि महंगाई बढ़ी है. लेकिन सरकार को महंगाई दिखती नहीं है. उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस कितनी सीट जीतेगी इसके बारे में भविष्यवाणी नहीं कर सकते. लेकिन हम अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कराएंगे. सशक्त रूप से लड़ेगें और साबित कर देंगे कि यूपी में हमारी जमीन है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप