ETV Bharat / state

अलीगढ़: कमिश्नर ने डीएस महाविद्यालय में मास्क बैंक का किया उद्घाटन

अलीगढ़ जिले में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित मास्क बैंक का उद्घाटन कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना पढ़ाई के साथ ही बच्चों के अन्दर नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करता है.

कमिश्नर ने डीएस महाविद्यालय में मास्क बैंक का किया उद्घाटन.
कमिश्नर ने डीएस महाविद्यालय में मास्क बैंक का किया उद्घाटन.
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 7:44 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने धर्म समाज महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित मास्क बैंक का उद्घाटन किया. उन्होंने इस दौरान कोरोना वॉरियर्स को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना पढ़ाई के साथ ही बच्चों के अन्दर नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करता है. कोरोना महामारी के संकट काल में इस तरह के अभिनव प्रयास छात्रों की नेतृत्व क्षमता में एक नया आयाम विकसित करेगा.

कोविड-19 से सामाजिक परिवेश में आए बदलाव
कमिश्नर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों में जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को विभिन्न प्रयासों से समझाया जाएगा ताकि पेड़ों को नष्ट करने एवं अत्यधिक भूजल दोहन के बारे में इनके अन्दर समझ विकसित हो सके. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से सामाजिक परिवेश में आए बदलाव ने हम सभी को अनुशासन में रहना सिखाया है.

'शिक्षा का मकसद राष्ट्र सेवा भी है'
माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक जितेन्द्र मलिक ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का मकसद सिर्फ ज्ञान प्राप्त करना ही नहीं, राष्ट्र सेवा भी है. कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जो एनएसएस वॉलंटियर्स अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बिना सामाजिक कार्य में लगे हैं. उन्हें आज कमिश्नर द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है, जो इन्हें सामाजिक सेवा के कार्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा.

एनएसएस वॉलंटियर्स ने बनाया है 8000 मास्क
राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ. सुनीता गुप्ता ने एनएसएस के अर्थ एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसएस का मकसद छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना है. उन्होंने कमिश्नर को आश्वस्त किया कि किसी भी आपदा या मुश्किल घड़ी में एनएसएस वालिंटियर्स शासन-प्रशासन के मदद को हर समय तैयार हैं. उन्होंने बताया कि जनपद के सभी महाविद्यालयों में मास्क तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 262 मीटर कपड़े से 8000 मास्क तैयार कर वितरित किये जा चुके हैं और यह कार्य प्रगति पर है. पोस्टर, बैनर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करते हुए आरोग्य सेतु ऐप एवं आयुष कवच ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कराया गया है.

अलीगढ़: अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने धर्म समाज महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित मास्क बैंक का उद्घाटन किया. उन्होंने इस दौरान कोरोना वॉरियर्स को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना पढ़ाई के साथ ही बच्चों के अन्दर नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करता है. कोरोना महामारी के संकट काल में इस तरह के अभिनव प्रयास छात्रों की नेतृत्व क्षमता में एक नया आयाम विकसित करेगा.

कोविड-19 से सामाजिक परिवेश में आए बदलाव
कमिश्नर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों में जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को विभिन्न प्रयासों से समझाया जाएगा ताकि पेड़ों को नष्ट करने एवं अत्यधिक भूजल दोहन के बारे में इनके अन्दर समझ विकसित हो सके. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से सामाजिक परिवेश में आए बदलाव ने हम सभी को अनुशासन में रहना सिखाया है.

'शिक्षा का मकसद राष्ट्र सेवा भी है'
माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक जितेन्द्र मलिक ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का मकसद सिर्फ ज्ञान प्राप्त करना ही नहीं, राष्ट्र सेवा भी है. कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जो एनएसएस वॉलंटियर्स अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बिना सामाजिक कार्य में लगे हैं. उन्हें आज कमिश्नर द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है, जो इन्हें सामाजिक सेवा के कार्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा.

एनएसएस वॉलंटियर्स ने बनाया है 8000 मास्क
राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ. सुनीता गुप्ता ने एनएसएस के अर्थ एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसएस का मकसद छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना है. उन्होंने कमिश्नर को आश्वस्त किया कि किसी भी आपदा या मुश्किल घड़ी में एनएसएस वालिंटियर्स शासन-प्रशासन के मदद को हर समय तैयार हैं. उन्होंने बताया कि जनपद के सभी महाविद्यालयों में मास्क तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 262 मीटर कपड़े से 8000 मास्क तैयार कर वितरित किये जा चुके हैं और यह कार्य प्रगति पर है. पोस्टर, बैनर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करते हुए आरोग्य सेतु ऐप एवं आयुष कवच ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.