अलीगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार अलीगढ़ का दौरा किया. सीएम ने शहरवासियों को करोड़ों की सौगात दी है. सीएम योगी ने करीब 80 करोड़ रुपए की 88 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. जिले के नुमाइश मैदान के कोहिनूर मंच पर सीएम प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन (Intelligent class conference in Aligarh) में शामिल हुए.
सीएम योगी ने योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया. सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि अलीगढ़ प्रदेश का प्रमुख जनपद और महानगर है. पौराणिक काल से लेकर देश की आजादी की लड़ाई के दौरान अलीगढ़ की अग्रणी भूमिका रही. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने भारत पर 200 साल तक शासन किया. आज उस देश को पछाड़कर भारत पांचवी अर्थव्यवस्था के रूप में सामने आया है. दुनिया के 20 बड़े देश जिनका असीमित संसाधनों पर अधिकार है. जी-20 के नाम से जाने जाते हैं. अब उसकी अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. यह वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रमाण है. पीएम मोदी के आह्वान पर देश और प्रदेश के अंदर डबल इंजन की सरकार दी.
सीएम योगी ने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्वतंत्र सेनानी (Raja Mahendra Pratap Singh Freedom Fighter) के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना हुई. ऐसे ही अलीगढ़ के अंदर ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना हो रही है. स्मार्ट सिटी मिशन (Smart city mission) के अंतर्गत अलीगढ़ एक नए रूप में देश के सामने है. डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना की जा रही है. जिसके माध्यम से यहां के उद्यमों को अपने हार्डवेयर के आइटम को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में मदद मिलेगी. सीएम योगी ने कहा कि इन्हीं सब कार्यों के लिए अलीगढ़ आया हूं. उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्ष में बदलते हुए भारत को देख रहे हैं. अलीगढ़ में योजनाओं में भेदभाव नहीं किया जाता. अस्पताल में फ्री उपचार की सुविधा दी गई. फ्री में वैक्सीन दिया गया. फ्री में राशन की सुविधा दी गई. हर पात्र व्यक्ति को आवास की सुविधा देने का काम किया गया. उज्जवला योजना के रसोई गैस के कनेक्शन पात्र लोगों को दिए गए. आयुष्मान भारत के कार्ड का लाभ लोगों को दिया गया. उन्होंने कहा कि पहले पटरी व्यवसायियों को कोई पूछता नहीं था, पहली बार प्रधानमंत्री ने एक करोड़ पटरी व्यवसाई के लिए ब्याज फ्री लोन की सुविधा दी. 45 लाख गरीबों को प्रदेश में आवास उपलब्ध करा चुके हैं. 70 लाख गरीबों को शौचालय उपलब्ध करा चुके हैं, 8 लाख 62 हजार आवासों को देने जा रहे हैं.
पढ़ें- कैबिनेट का फैसला, नैमिषारण्य तीर्थ विकास बोर्ड बनेगा, गाजियाबाद-प्रयागराज और आगरा में कमिश्नरी व्यवस्था
सीएम योगी ने कहा कि कहीं चाचा जाते थे तो कहीं भतीजे जाते थे. प्रदेशभर में नौकरी के नाम पर वसूली करते थे. अब उनकी छुट्टी हो गई. आज नौजवानों को नौकरी के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है. 5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दे चुके हैं. मिशन रोजगार के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार के कार्ड वितरित किए हैं. अग्निवीर भर्ती योजना (Agniveer recruitment scheme) की प्रक्रिया चालू हो चुकी है और हम भेदभाव नहीं करते हैं. अलीगढ़ लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट का हब बनेगा. फरवरी में इन्वेस्टमेंट के लिए लखनऊ में आयोजन किया जा रहा है. कोई स्कूल, हॉस्पिटल, कन्वेंशन सेंटर में निवेश करता है तो वह स्वागत योग्य है. भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के माध्यम से अपराध पर जीरो टोलरेंस है.
उन्होंने कहा कि जब राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय बन जाएगा, तब डिफेंस स्टडी का एक अलग से पाठ्यक्रम भी बनाने जा रहे हैं. इसलिए, हम लोग अभी से अपने आप को तैयार करें. उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में जनता को बुनियादी सुविधाएं मिलती है. हर व्यक्ति के जीवन में बुनियादी सुविधाएं को आज साबित करने के लिए सरकार प्रयासरत है.
पढ़ें- निकाय चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस में मांगे सुझाव, पार्टी कार्यालय में प्रांतीय अध्यक्ष ने लगवाया बॉक्स