ETV Bharat / state

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए सभी 4 जोन में लिपिक तैनात - अलीगढ़ नगर निगम में बड़ा बदलाव

अलीगढ़ जिले में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए नगर आयुक्त ने व्यवस्था में भारी फेरबदल किया है. पटल लिपिक चिरंजीलाल को हटाते हुए चारों जोन में लिपिक की तैनाती की गई है.

सभी 4 जोन में लिपिक तैनात
सभी 4 जोन में लिपिक तैनात
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 4:55 PM IST

अलीगढ़: नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रणाली में बदलाव किया गया है. पटल लिपिक चिरंजीलाल को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए सभी 4 जोन में एक-एक लिपिक के साथ दो-दो लोगों को तैनात किया गया. मंगलवार को नगर आयुक्त ने पार्षदों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान यह फेरबदल किया.

पार्षदों ने बदलाव की मांग की थी

जन्म प्रमाण पत्र पंजीकरण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए पार्षद पिछले कई दिनों से मांग कर रहे थे. इसके मद्देनजर बुधवार शाम पार्षद मोहम्मद शाकिर, नईम अख्तर, संजय शर्मा, अनिल सेंगर, नदीम अहमद, डॉ. मुकेश शर्मा ने नगर आयुक्त से मुलाकात की. नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने पार्षदों को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि जनहित समस्याएं उनके लिए सर्वोपरि हैं.

बुधवार को नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था में बदलाव करते हुए पटल लिपिक चिरंजीलाल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया. अब नगर निगम के सभी 4 जोन में एक-एक लिपिक व दो-दो ट्यूलिप एंटरेंस व्यक्तियों को तैनात किया गया है.

पारदर्शिता से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए

नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने बताया जनहित में जोन-1 में नरेश सक्सेना, जोन-2 में राजपाल, जोन-3 में दिनेश, जोन-4 में अंकित को लिपिक पद पर तैनात किया गया है. इन्हें सख्त हिदायत दी गई कि सभी जोन में तैनात लिपिक नागरिकों व पार्षदों से समन्वय स्थापित कर पारदर्शिता के साथ जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को सुनिश्चित कराएंगे.

अलीगढ़: नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रणाली में बदलाव किया गया है. पटल लिपिक चिरंजीलाल को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए सभी 4 जोन में एक-एक लिपिक के साथ दो-दो लोगों को तैनात किया गया. मंगलवार को नगर आयुक्त ने पार्षदों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान यह फेरबदल किया.

पार्षदों ने बदलाव की मांग की थी

जन्म प्रमाण पत्र पंजीकरण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए पार्षद पिछले कई दिनों से मांग कर रहे थे. इसके मद्देनजर बुधवार शाम पार्षद मोहम्मद शाकिर, नईम अख्तर, संजय शर्मा, अनिल सेंगर, नदीम अहमद, डॉ. मुकेश शर्मा ने नगर आयुक्त से मुलाकात की. नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने पार्षदों को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि जनहित समस्याएं उनके लिए सर्वोपरि हैं.

बुधवार को नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था में बदलाव करते हुए पटल लिपिक चिरंजीलाल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया. अब नगर निगम के सभी 4 जोन में एक-एक लिपिक व दो-दो ट्यूलिप एंटरेंस व्यक्तियों को तैनात किया गया है.

पारदर्शिता से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए

नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने बताया जनहित में जोन-1 में नरेश सक्सेना, जोन-2 में राजपाल, जोन-3 में दिनेश, जोन-4 में अंकित को लिपिक पद पर तैनात किया गया है. इन्हें सख्त हिदायत दी गई कि सभी जोन में तैनात लिपिक नागरिकों व पार्षदों से समन्वय स्थापित कर पारदर्शिता के साथ जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को सुनिश्चित कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.