अलीगढ़: टप्पल थाना क्षेत्र के उटासानी गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर पांच भाइयों में जमकर लाठी-डंडे चले. साथ ही फायरिंग भी हुई, जिसमें दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट
दरअसल, टप्पल थाना क्षेत्र के उटासानी गांव में बुधवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग दोनों पक्ष से घायल हो गए. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया, जहां तीन की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढें:- ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी को बदमाशों ने मारी गोली
बंटवारे को लेकर हुआ विवाद
गंभीर रूप से घायल हुए राम नारायण शर्मा ने बताया कि उसके पिता के पांच बेटे हैं, जिनमें से तीन एक जगह और दो उनसे अलग रहते हैं. पूरी जमीन में बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. इसी जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को राम नारायण शर्मा के दूसरे भाई ने उनके पिता पर मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी. इस दौरान दोनों ही पक्ष से लाठी-डंडे निकल आए और रायफल भी लेकर एक-दूसरे पर तान दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष की राइफल जब्त कर ली है, जबकि दूसरा पक्ष मौके से फरार हो गया है. वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.