ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- सपा, बसपा और कांग्रेस तुष्टीकरण करती हैं, हमने सशक्तिकरण किया - CM public meeting in Badaun

रविवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदायूं और अलीगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रत्याशियों के लिए लोगों से सहयोग मांगा.

अलीगढ़ में सीएम ने जनसभा को संबोधित किया.
अलीगढ़ में सीएम ने जनसभा को संबोधित किया.
author img

By

Published : May 7, 2023, 3:29 PM IST

Updated : May 7, 2023, 6:54 PM IST

अलीगढ़ में सीएम ने जनसभा को संबोधित किया.

अलीगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नुमाइश मैदान में भाजपा महापौर प्रत्याशी और नगर पालिका, नगर पंचायत प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित किया. कहा कि युवाओं को तमंचे की जगह टैबलेट दिया गया. यूपी में दंगों पर ताला लगाने का काम किया गया. सपा, बसपा और कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं, हमने सशक्तिकरण किया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या, मथुरा, काशी का भी जिक्र किया. वहीं सपा, बसपा, कांग्रेस पर परिवारवाद और जातिवाद का आरोप लगाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि यह बदलता हुआ भारत है और डबल इंजन की सरकार में प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा बदल रही है. पहले लोग अलीगढ़ आने में डरते थे. लोग सोचते थे पता नहीं कब दंगा हो जाए, लेकिन आज कोई माफिया और अपराधी सड़क पर सीना तान कर नहीं चल सकता. उन्होंने कहा कि सुरक्षा, सुशासन और विकास की गारंटी केवल भाजपा की डबल इंजन की सरकार ही दे सकती है.

सीएम ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस तुष्टीकरण करती रहीं, हमने सशक्तिकरण किया. हमने बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ गरीब, वंचित, किसान, युवा और महिलाओं को देने का काम किया है. अब यूपी का युवा, यूपी में ही नौकरी करेगा, यहीं रोजगार मिलेगा. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त हुआ है. एक करोड़ युवाओं को सीधे नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के नगर में गंदगी और कूड़े के ढेर दिखाई देते थे. आज अलीगढ़ भी स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, धनीपुर एयरपोर्ट, डिफेंस कॉरिडोर आदि विकास योजनाओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि धनीपुर एयरपोर्ट के रन-वे को बढ़ाने के लिए 700 करोड़ रुपये राज्य सरकार जारी कर चुकी है. ट्रांसपोर्ट नगर का काम भी चल रहा है. इसके साथ ताला उद्योग को वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट में स्थान दिया. उसको एक्सपोर्ट, तकनीकी सुविधा दी. हरदुआगंज में पावर प्लांट का काम चल रहा है.

उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण का काम चल रहा है. काशी, मथुरा सज संवर रही है, विंध्यवासिनी धाम, चित्रकूट, राजापुर धार्मिक जगहों पर विकास काम तत्परता से हो रहा है.

बदायूं में सीएम ने जनसभा को संबोधित किया.

बदायूं में बोले सीएम-नो कर्फ्यू नो दंगा यूपी में सब चंगा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदायूं में इस्लामिया इंटर कालेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जिले के सभी विधायक और भाजपा नेता मौजूद रहे. सीएम ने सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा. कहा कि बदायूं पहले अपराध के लिए जाना जाता था, आज बदायूं विकास की तरफ आगे बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश में कुछ परिवारवादी लोग युवाओं को तमंचे देने का कार्य करते थे लेकिन आज भाजपा सरकार में युवाओं को रोजगार मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में आज सभी चंगा है, पहले दंगे होते थे, कर्फ्यू लगते थे. अब नो कर्फ्यू नो दंगा यूपी में सब चंगा है.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में, इन्हें न दें ऑक्सीजन

अलीगढ़ में सीएम ने जनसभा को संबोधित किया.

अलीगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नुमाइश मैदान में भाजपा महापौर प्रत्याशी और नगर पालिका, नगर पंचायत प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित किया. कहा कि युवाओं को तमंचे की जगह टैबलेट दिया गया. यूपी में दंगों पर ताला लगाने का काम किया गया. सपा, बसपा और कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं, हमने सशक्तिकरण किया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या, मथुरा, काशी का भी जिक्र किया. वहीं सपा, बसपा, कांग्रेस पर परिवारवाद और जातिवाद का आरोप लगाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि यह बदलता हुआ भारत है और डबल इंजन की सरकार में प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा बदल रही है. पहले लोग अलीगढ़ आने में डरते थे. लोग सोचते थे पता नहीं कब दंगा हो जाए, लेकिन आज कोई माफिया और अपराधी सड़क पर सीना तान कर नहीं चल सकता. उन्होंने कहा कि सुरक्षा, सुशासन और विकास की गारंटी केवल भाजपा की डबल इंजन की सरकार ही दे सकती है.

सीएम ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस तुष्टीकरण करती रहीं, हमने सशक्तिकरण किया. हमने बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ गरीब, वंचित, किसान, युवा और महिलाओं को देने का काम किया है. अब यूपी का युवा, यूपी में ही नौकरी करेगा, यहीं रोजगार मिलेगा. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त हुआ है. एक करोड़ युवाओं को सीधे नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के नगर में गंदगी और कूड़े के ढेर दिखाई देते थे. आज अलीगढ़ भी स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, धनीपुर एयरपोर्ट, डिफेंस कॉरिडोर आदि विकास योजनाओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि धनीपुर एयरपोर्ट के रन-वे को बढ़ाने के लिए 700 करोड़ रुपये राज्य सरकार जारी कर चुकी है. ट्रांसपोर्ट नगर का काम भी चल रहा है. इसके साथ ताला उद्योग को वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट में स्थान दिया. उसको एक्सपोर्ट, तकनीकी सुविधा दी. हरदुआगंज में पावर प्लांट का काम चल रहा है.

उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण का काम चल रहा है. काशी, मथुरा सज संवर रही है, विंध्यवासिनी धाम, चित्रकूट, राजापुर धार्मिक जगहों पर विकास काम तत्परता से हो रहा है.

बदायूं में सीएम ने जनसभा को संबोधित किया.

बदायूं में बोले सीएम-नो कर्फ्यू नो दंगा यूपी में सब चंगा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदायूं में इस्लामिया इंटर कालेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जिले के सभी विधायक और भाजपा नेता मौजूद रहे. सीएम ने सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा. कहा कि बदायूं पहले अपराध के लिए जाना जाता था, आज बदायूं विकास की तरफ आगे बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश में कुछ परिवारवादी लोग युवाओं को तमंचे देने का कार्य करते थे लेकिन आज भाजपा सरकार में युवाओं को रोजगार मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में आज सभी चंगा है, पहले दंगे होते थे, कर्फ्यू लगते थे. अब नो कर्फ्यू नो दंगा यूपी में सब चंगा है.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में, इन्हें न दें ऑक्सीजन

Last Updated : May 7, 2023, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.