ETV Bharat / state

कस्तूरबा बालिका विद्यालय की वार्डन पर आरोप तय, सेवा समाप्ति की संस्तुति, जानिए पूरा मामला - कस्तूरबा बालिका विद्यालय की वार्डन

अलीगढ़ में कस्तूरबा बालिका विद्यालय की वार्डन पर छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाने के गंभीर आरोप लगे थे. सीडीओ की जांच में आरोप सही पाये गये हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 11:44 AM IST

अलीगढ़ : जिले में कस्तूरबा बालिका विद्यालय में बीते वर्ष सनसनीखेज मामला सामने आया था. विद्यालय की वार्डन पर छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाने के गंभीर आरोप लगे थे. जिसकी जांच सीडीओ आकांक्षा राणा ने की थी. जांच में वार्डन पर लगे आरोप सही पाए गए हैं, वहीं वार्डन की सेवा समाप्ति की संस्तुति भी कर दी गई है.


शिकायत में लगाए गए थे कई गंभीर आरोप : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत एक वार्डन पर बीते दिनों शासन स्तर पर भी शिकायत में कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. आरोप था कि यहां पढ़ने वाली छात्राओं के साथ गलत व्यवहार करने, जूते साफ कराने व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया जाता है. इतना ही नहीं बाहरी व्यक्तियों को वीडियो कॉल करके बालिकाओं का नृत्य दिखाने का आरोप भी वार्डन पर लगा था. जिसके बाद शासन स्तर से जांच के आदेश दिये गये थे. विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंची सीडीओ आकांक्षा राणा के सामने आरोपी की पुष्टि हुई है. इस मामले में सीडीओ ने खंड शिक्षा अधिकारी और छात्राओं से बातचीत की थी. जिसमें आरोपों के संबंध में पुष्टि की गई. जहां छात्राओं के यौन उत्पीड़न, छात्रों को ताले में बंद कर बाहर जाने की बात सामने आई थी. इन जांच रिपोर्ट में खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या को भी संलग्न किया गया था. वार्डन पर लगे आरोपों की बिंदुवार पुष्टि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा भी की गई थी. इस सिलसिले में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बीएसए को पत्र भी भेजा था.

छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने लगाए थे आरोप : कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अनियमितता की शिकायत लगातार सीडीओ को मिल रही थी. कभी खाने को लेकर तो कभी जाति सूचक शब्द और सफाई को लेकर शिकायत आ रही थीं. कुछ दिनों पहले सीडोओ रात दस बजे निरीक्षण करने पहुंच गईं थीं. इनके साथ बीएसए भी मौजूद थे. कस्तूरबा बालिका विद्यालय में मार्च 2022 में वार्डन पर लगे आरोपों की जांच कराई गई थी. जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच की थी. इसमें भी आरोपों की पुष्टि की गई थी. अलीगढ़ में इससे पहले भी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक टीचर पर छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया था. जिसमें परिजनों द्वारा शिकायत की गई थी. यहां छात्राओं ने बताया था कि साइंस पढ़ाने वाली टीचरने छात्रावास में कपड़े बदलते और नहाते वक्त का वीडियो बनाया था, हालांकि इस शिकायत पर रूबी राठौर, वार्डन व गेटकीपर के विरुद्ध कार्रवाई हुई थी.

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि 'कस्तूरबा बालिका विद्यालय की वार्डन की सेवा समाप्ति की संस्तुति कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है. वार्डन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. जांच के दौरान इसकी पुष्टि हुई है.'

यह भी पढ़ें : Watch: हरदोई में दो बहनों ने भाई और उसकी प्रेमिका को सरे बाजार पीटा

अलीगढ़ : जिले में कस्तूरबा बालिका विद्यालय में बीते वर्ष सनसनीखेज मामला सामने आया था. विद्यालय की वार्डन पर छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाने के गंभीर आरोप लगे थे. जिसकी जांच सीडीओ आकांक्षा राणा ने की थी. जांच में वार्डन पर लगे आरोप सही पाए गए हैं, वहीं वार्डन की सेवा समाप्ति की संस्तुति भी कर दी गई है.


शिकायत में लगाए गए थे कई गंभीर आरोप : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत एक वार्डन पर बीते दिनों शासन स्तर पर भी शिकायत में कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. आरोप था कि यहां पढ़ने वाली छात्राओं के साथ गलत व्यवहार करने, जूते साफ कराने व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया जाता है. इतना ही नहीं बाहरी व्यक्तियों को वीडियो कॉल करके बालिकाओं का नृत्य दिखाने का आरोप भी वार्डन पर लगा था. जिसके बाद शासन स्तर से जांच के आदेश दिये गये थे. विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंची सीडीओ आकांक्षा राणा के सामने आरोपी की पुष्टि हुई है. इस मामले में सीडीओ ने खंड शिक्षा अधिकारी और छात्राओं से बातचीत की थी. जिसमें आरोपों के संबंध में पुष्टि की गई. जहां छात्राओं के यौन उत्पीड़न, छात्रों को ताले में बंद कर बाहर जाने की बात सामने आई थी. इन जांच रिपोर्ट में खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या को भी संलग्न किया गया था. वार्डन पर लगे आरोपों की बिंदुवार पुष्टि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा भी की गई थी. इस सिलसिले में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बीएसए को पत्र भी भेजा था.

छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने लगाए थे आरोप : कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अनियमितता की शिकायत लगातार सीडीओ को मिल रही थी. कभी खाने को लेकर तो कभी जाति सूचक शब्द और सफाई को लेकर शिकायत आ रही थीं. कुछ दिनों पहले सीडोओ रात दस बजे निरीक्षण करने पहुंच गईं थीं. इनके साथ बीएसए भी मौजूद थे. कस्तूरबा बालिका विद्यालय में मार्च 2022 में वार्डन पर लगे आरोपों की जांच कराई गई थी. जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच की थी. इसमें भी आरोपों की पुष्टि की गई थी. अलीगढ़ में इससे पहले भी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक टीचर पर छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया था. जिसमें परिजनों द्वारा शिकायत की गई थी. यहां छात्राओं ने बताया था कि साइंस पढ़ाने वाली टीचरने छात्रावास में कपड़े बदलते और नहाते वक्त का वीडियो बनाया था, हालांकि इस शिकायत पर रूबी राठौर, वार्डन व गेटकीपर के विरुद्ध कार्रवाई हुई थी.

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि 'कस्तूरबा बालिका विद्यालय की वार्डन की सेवा समाप्ति की संस्तुति कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है. वार्डन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. जांच के दौरान इसकी पुष्टि हुई है.'

यह भी पढ़ें : Watch: हरदोई में दो बहनों ने भाई और उसकी प्रेमिका को सरे बाजार पीटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.