ETV Bharat / state

अलीगढ़:  CDO ने इंजीनियरों के सस्पेंशन और ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा लिखाने की संस्तुति

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नालों के खराब निर्माण कार्यों को देखकर सीडीओ ने तीन इंजीनियरों के सस्पेंशन और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की है.

नालों की जांच करते सीडीओ अनुनय झा.
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 12:49 AM IST

अलीगढ़: जिले में नगर निगम की ओर से मथुरा बाईपास रोड पर निर्मित नालों का निर्माण मानकों के अनुसार नहीं किया गया. जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देशन पर सीडीओ की अध्यक्षता में टीम गठित कर मामले की जांच की गई. जांच में चार में से तीन नालों की शिकायत को सही पाया. सीडीओ ने तीन इंजीनियरों के सस्पेंशन और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की है.

मामले की जानकारी देते सीडीओ अनुनय झा.

क्या है मामला-

नगर निगम की ओर से मथुरा बाईपास रोड पर कृष्णाधाम कॉलोनी के निकट शहापुर कुतुब, हड्डी गोदाम और ज्वालापुरी पर ध्वस्त नालों का पुनः निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्माणाधीन नालों में मानक के अनुसार निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. जिसकी शिकायत जिलाधिकारी चंद्रभूषण से की गई.


जिलाधिकारी ने गठित की टीम-
जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने शिकायत पर एक टीम मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में गठित की. नालों की गुणवत्ता का भौतिक सत्यापन कर जांच करने के निर्देश दिए थे. जिसमें नगर निगम की ओर से बनाए गए निर्माणाधीन चार नालों की शिकायत में से तीन नालों की शिकायत को सही पाया गया.

सीडीओ अनुनय झा ने क्या बताया-
नगर निगम द्वारा निर्मित नालों की जांच मुझे सौंपी गई थी. नालों की जांच के लिए एक टीम गठित की गई. गठित टीम में एडीएम ई, एक्सईएन आरईडी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी के सदस्य थे.

कार्य में बरती गई लापरवाही-
प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि नगर निगम के एक्सईएन, जेई और एई ने कार्य के क्रियान्वयन में लापरवाही बरती है. जिसके कारण कार्य ठीक से नहीं किया गया. ठेकेदार द्वारा भी ऐसा प्रतीत होता है कि जो सरकारी धनराशि का मिस यूज किया गया है.

अलीगढ़: जिले में नगर निगम की ओर से मथुरा बाईपास रोड पर निर्मित नालों का निर्माण मानकों के अनुसार नहीं किया गया. जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देशन पर सीडीओ की अध्यक्षता में टीम गठित कर मामले की जांच की गई. जांच में चार में से तीन नालों की शिकायत को सही पाया. सीडीओ ने तीन इंजीनियरों के सस्पेंशन और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की है.

मामले की जानकारी देते सीडीओ अनुनय झा.

क्या है मामला-

नगर निगम की ओर से मथुरा बाईपास रोड पर कृष्णाधाम कॉलोनी के निकट शहापुर कुतुब, हड्डी गोदाम और ज्वालापुरी पर ध्वस्त नालों का पुनः निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्माणाधीन नालों में मानक के अनुसार निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. जिसकी शिकायत जिलाधिकारी चंद्रभूषण से की गई.


जिलाधिकारी ने गठित की टीम-
जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने शिकायत पर एक टीम मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में गठित की. नालों की गुणवत्ता का भौतिक सत्यापन कर जांच करने के निर्देश दिए थे. जिसमें नगर निगम की ओर से बनाए गए निर्माणाधीन चार नालों की शिकायत में से तीन नालों की शिकायत को सही पाया गया.

सीडीओ अनुनय झा ने क्या बताया-
नगर निगम द्वारा निर्मित नालों की जांच मुझे सौंपी गई थी. नालों की जांच के लिए एक टीम गठित की गई. गठित टीम में एडीएम ई, एक्सईएन आरईडी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी के सदस्य थे.

कार्य में बरती गई लापरवाही-
प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि नगर निगम के एक्सईएन, जेई और एई ने कार्य के क्रियान्वयन में लापरवाही बरती है. जिसके कारण कार्य ठीक से नहीं किया गया. ठेकेदार द्वारा भी ऐसा प्रतीत होता है कि जो सरकारी धनराशि का मिस यूज किया गया है.

Intro: अलीगढ़ : अलीगढ़ में नगर निगम के द्वारा बनाये गये नालों के खराब निर्माण कार्यों को देख कर सीडीओ ने तीन इंजीनियरों के सस्पेंशन व ठेकेदार के खिलाफ मुकद्दमा लिखने की संस्तुति की है. नगर निगम द्वारा निर्मित कराये गये नालों का मानकों के अनुसार निर्माण नहीं होने की शिकायत पर, गुणवत्ता का सत्यापन करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में सीडीओ की अध्यक्षता में की गई थी टीम गठित. जांच में टीम ने चार में से तीन नालों की शिकायत को सही पाया. नालों में लगी निर्माण सामग्री को जांच के लिए भेजा प्रयोगशाला. साथ ही नगर निगम के अधिशासी अभियंता अवर अभियंता हुआ दो जेई को निलंबित करने और कैसे को दुरुपयोग करने पर ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की गई हैBody:दरअसल नगर निगम द्वारा मथुरा बाईपास रोड पर कृष्णाधाम कॉलोनी के निकट शहापुर कुतुब, हड्डी गोदाम और ज्वालापुरी पर ध्वस्त नालों का पुनः निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्माणाधीन नालों में मानक के अनुसार निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी चंद्रभूषण से की गई. शिकायत पर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने एक टीम मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में गठित नालों की गुणवत्ता का भौतिक सत्यापन कर जांच करने के निर्देश दिए थे. जिसमें नगर निगम के द्वारा बनाये गये निर्माणाधीन चार नालों की शिकायत में से तीन नालों की शिकायत को सही पाया गया. निर्माण के दौरान इंजीनियरों ने लापरवाही बरती है. इसलिए इनको तत्काल निलंबित कर कारण बताओ नोटिस दिये जाने की तथा निर्माण कार्य में धनराशि का दुरुपयोग करने पर ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर धनराशि को वसूल करने की संस्तुति करते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है.Conclusion:सीडीओ अनुनय झा ने बताया नगर निगम द्वारा निर्मित जितने भी नाले दो-तीन नालों की जांच है मुझे सौंपी गई थी. आज उस गठित कमेटी का में अध्यक्ष था. एडीएम ई, एक्सईएन आरईडी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी इन के सदस्य थे. हम लोगों ने कृष्णाधाम कॉलोनी के पास का नगर निगम का नाला जो कि क्षतिग्रस्त हो गया था बनते ही उसकी जांच की. हड्डी गोदाम के पास वाला नाला था उसकी जांच की हमने एक और नाला आया था, शहापुर कुतुब के नाले की नाले का जो कि ध्वस्त हो गया था. उसकी भी जांच की. अभी और फाइनली जो चौथी कंप्लेंट थी ज्वालापुर के नाले की भी जांच की. यहां का नाला ठीक पाया गया. तीनों नालों में कुछ- कुछ कमी पाई गई. इसमें प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है नगर निगम के एक्सईएन है, जेई और एई उन्होंने अपनी लापरवाही बरती है. अपने पर्यवेक्षण में नहीं किया उन्होंने ठीक-ठाक से जिसके कारण जो ऐसा हुआ. ठेकेदार द्वारा भी ऐसा प्रतीत होता है कि जो सरकारी धनराशि है उसको मिस यूज किया गया है. साथ ही यह भी संस्तुति की है कि ठेकेदार के विरुद्ध भी f.i.r. तत्काल कराई जाये. इंजीनियर्स के खिलाफ पहले तो हमने निलंबन की संस्तुति की है. जितने भी संबंधित इंजीनियर उनके खिलाफ नोटिस जारी करके उनके विरुद्ध जो भी कठोर और अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है वह की जाएगी.

बाईट-अनुनय झा- मुख्य विकास अधिकारी- अलीगढ़

ललित कुमार, अलीगढ़
Up10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.