अलीगढ़: जिले में सीएए को लेकर 23 फरवरी को हुये ऊपर कोट में उपद्रव से पहले आग लगाने की पूरी कोशिश की गई थी. हिंसा से पहले आतंकी हाफिज सईद के नाम का पर्चा बांटा गया था. इसमें बताया गया है कि यह पर्चा पाकिस्तान से आया है. इस पर्चे में देश विरोधी बातें लिखी हुई है. हालांकि पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सीएए प्रदर्शन के दौरान बांटा गया था पर्चा. सीएए प्रदर्शन में बांटा गया था पर्चाथाना कोतवाली के ऊपरकोट में 23 फरवरी को सीएए प्रदर्शन के दौरान बवाल हुआ था. इस घटना में तारिक नाम के युवक को गोली लगी थी. जिसकी 20 दिन के उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी. इसके बाद ऊपरकोट, बाबरी मंडी इलाके में तनाव फैल गया. इस दौरान बजरिया क्षेत्र में पर्चे बांटे गए थे. इसमें आतंकी हाफिज सईद का फतवा लिखा था. इस पर्चे में कहा गया है कि, भारत के साढ़े तीन लाख मस्जिद में जुमे के दिन इसे पढ़ाया गया है. वहीं प्रधानमंत्री और देश के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है.हांलाकि लापरवाही व माहौल बिगड़ने पर एसएसपी ने बाबरी मंडी चौकी इंचार्ज कपिल कुमार को निलंबित कर दिया था. एसपी क्राइम अरविंद कुमार ने बताया कि बाबरी मंडी क्षेत्र में पर्चा मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. चौकी इंचार्ज की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की विवेचना की जा रही है और पर्चे को ट्रेस किया जा रहा है. इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- विनय वार्ष्णेय की गिरफ्तारी के बाद हिंदूवादी संगठन के लोग सड़क पर उतरे