अलीगढ़: अकराबाद थाना क्षेत्र एटा रोड पर गोपी गांव के पास कैंटर ने दो बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई. वहीं आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. दोनों युवक रिश्ते में साढू थे.
अकराबाद थाना क्षेत्र के एटा रोड पर स्थित गोपी गांव के पास रविवार देर रात घर से कुछ कदमों की दूरी पर बाइक से हवन का सामान लेने निकले दो युवकों को पीछे से कैंटर ने टक्कर मार दी. इसमें छोटेलाल नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई और जितेंद्र ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. दोनों सगे साढू थे. रिश्तेदार प्रदीप ने बताया कि छोटलाल ने नयाघर बनाया था. गृह प्रवेश के चलते हवन किया जा रहा था. उसी में सामान की कमी के कारण जितेंद्र और छोटेलाल बाइक से सामान खरीदने के लिए चले गए. तभी हाईवे पर पीछे से तेज गति से आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी. इससे डिवाइडर से टकराने के बाद छोटेलाल निवासी गोपी की मौके पर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: जंगली हाथी ने युवक को पटक-पटककर मार डाला
दूसरे युवक जितेंद्र को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल मलखान सिंह ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. जितेंद्र की पत्नी रेनू ने जानकारी देते बताया कि वह महावीरगंज नेट वाली गली जलेसर की रहने वाली हैं. वह पति के साथ बहन के यहां आई हुई थीं. वहीं, उसके पति के साथ हादसा हो गया. रेनू का आरोप है कि हादसे के बाद पति की सांसें चल रही थीं और उनके द्वारा लगातार 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया जा रहा था, लेकिन एंबुलेंस पूरे एक घंटे के बाद आई और तब तक उसके पति ने आखिरी सांस ले ली थी.