अलीगढ़: जिले में जीजा और साली के एक साथ आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जिले के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के संगम विहार इलाके में शुक्रवार की सुबह पहले जीजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और बाद में साली ने जहर खाकर जान दे दी. दोनों का शव एक कमरे में बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम जांच पड़ताल करने में जुट गई है. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है दोनों के बीच में पिछले कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
इसे भी पढ़ें-ये कैसा प्यार...शादी से इनकार करने पर प्रेमिका के गले पर किये ब्लेड से वार
सीओ बन्नादेवी मोहसिन खान ने बताया कि बन्ना देवी थाना क्षेत्र में 1ः00 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 2 लोगों के शव मिले हैं. मौके पर जांच करने के बाद पता चला कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया है. यह दोनों आपस में परिचित हैं. इसमें मृतक महिला मीरा है और पुरुष जयप्रकाश. उन्होंने बताया कि मृतकों का प्रेम प्रसंग पिछले कई वर्षों से चल रहा था. मृतका मीरा शुक्रवार की सुबह अपने घर से दवाई लेने के बहाने गई थी, वापस नहीं लौटी.