अलीगढ़: जिले में आईपीएल के मैच के दौरान युवक से विवाद के पर तेजाब डालने का मामला सामने आया है. युवक का फैक्ट्री संचालक से विवाद हुआ था. वहीं उसके कारीगरों ने युवक पर तेज़ाब डाल दिया. इस दौरान बचाने गई बहन भी झुलस गई. दोनों गंभीर रूप से घायल है. घायलों का जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
परिजनों की माने तो आमिर अपने घर से कुछ दूरी पर खड़ा था, जहां आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था. वही आमिर का भाई भी मौजूद था. किसी बात को लेकर भाई के साथ फैक्ट्री संचालक की कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि फैक्ट्री संचालक पक्ष ने दूसरे पक्ष के आमिर पर तेजाब डाल दिया, जिससे आमिर घायल हो गया. बीच बचाव में आई बहन गंभीर रूप से झुलस गई. सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया.
हालत ज्यादा खराब होने पर जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने दोनों घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है. घायलों में युवक की पूरी कमर तेजाब से जल गई है और युवती के हाथ पर काफी तेजाब आया है. जिससे कि युवती का हाथ जख्मी हो गया है. फिलहाल पीड़ित परिवार की तहरीर के अनुसार पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है.